राजस्थान में 2 दिन और होंगे तबादले, मंत्रियों के दरबार में लगी जबर्दस्त भीड़
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों के लिए तय की गई अंतिम तिथि 20 फरवरी को दो दिन और बढ़ा दिया है. अब 22 फरवरी तक तबादले किए जाएंगे. तबादलों के लिए प्रदेशभर के विभिन्न इलाकों के हजारों अधिकारी कर्मचारी राजधानी जयपुर में डेरा डाले हुए हैं.
तबादलों के इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों की मंत्रियों के दरबार में भारी भीड़ उमड़ रही है. अब सरकार के मंत्री दो दिन तक पूरी तरह से तबादलों पर फोकस करेंगे.
दरअसल राजस्थान में इन दिनों अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों का जबर्दस्त दौर चल रहा है. भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही ब्यूरोक्रेसी की टॉप लेयर को पहले ही बदल दिया था. उसके बाद विभिन्न जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों समेत एडीएम, एसडीएम, एएसपी और डीएसपी के तबादलों की जंबों सूचियां निकालकर जिला स्तरीय ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा फेरदबल कर दिया गया था. लेकिन इनसे नीचे के अधिकारी और कर्मचारियों के तबादलों पर विधानसभा चुनाव से पहले से ही बैन लगा हुआ था.
सरकार ने दस दिन पहले ही पहले ही छोटे अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर लगा बैन हटाया था. उसके बाद तबादलों के इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मनचाही जगह जाने के लिए मंत्रियों के दरबार में हाजिरी लगानी शुरू कर दी थी. इन तबादलों के लिए 20 फरवरी अंतिम तिथि थी. लिहाजा 20 फरवरी की देर रात तक तबादला सूचियां जारी होती रही. लेकिन इस बीच मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के दौरे पर आ गए थे. उसके कारण मंत्री और विधायक उनके दौरे में बिजी हो गए थे.
अब तबादलों के लिए दो दिन की और छूट मिल जाने के कारण सरकार का पूरा फोकस इन पर रहेगा. दो दिन एक्सट्रा मिल जाने से अब गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह तक तबादला सूचियां आती रहेंगी. सबसे ज्यादा तबादले शिक्षा, चिकित्सा, पीएएचईडी, ग्रामीण विकास और पंचायती राज में होने के आसार हैं. लेकिन तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले संभव नहीं दिख रहे हैं. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं.