UP News: यूपी में अब कितने रुपए क्विंटल बिकेगा धान, योगी सरकार ने बढ़ाई MSP
योगी सरकार ने नई धान खरीद नीति तय कर दी है। सरकार ने खरीद मूल्य में 143 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की है। अब किसानों से बढ़ी हुई दर पर कामन धान 2183 रुपये प्रति कुंतल और ए ग्रेड धान 2203 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा।
कैबिनेट की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2023 -24 के तहत खरीद नीति को मंजूरी दे गई। खरीद दर में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके लिए प्रदेश भर में 4000 क्रय केंद्र खोले गए हैं।
भुगतान 48 घंटे के अंदर हो जाएगा वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस बार 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है।
क्रय एजेंसियों द्वारा धान के मूल्य का भुगतान केंद्र सरकार के पीएफएमएस पोर्टल के जरिए धान क्रय के 48 घंटे के अंदर हो जाएगा।
धान खरीद वर्ष 2023 -24 के तहत किसानों के हित में धान विक्रय के लिए किसान घोषणा पत्र या हाइब्रिड बीज प्रमाण पत्र में से एक ही प्रपत्र लिए जाने की व्यवस्था की गई है।
छह एजेंसियों के जरिए खरीदा जाएगा धान
नई खरीद नीति के तहत धान खरीद कम्प्यूटराइज्ड सत्यापित खतौनी आधार कार्ड के आधार पर की जाएगी। रेवेन्यू रिकार्ड के जरिए किसानों द्वारा बोए गए रकबे का सत्यापन होगा।
किसानों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। खाद्य विभाग, पीएसएफ, पीसीयू, मंडी परिषद, यूपीएसएस व भारतीय खाद्य निगम के जरिए धान खरीद होगी।