15 दिनों में आंतरिक चुनाव कराएगी इमरान की पार्टी, आम चुनाव के कारण स्थगित किए थे संगठनात्मक चुनाव
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी 15 दिनों में नए सिरे से संगठनात्मक चुनाव कराएगी। इस महीने की शुरुआत में पीटीआई ने अपने आंतरिक चुनाव को स्थगित कर दिया था। पार्टी के अध्यक्ष गौहर खान ने कहा था कि इससे आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से ध्यान हट सकता है।
आम चुनाव के बाद आंतरिक चुनाव कराया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई है।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पीटीआई (पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ) के भीतर होने वाले चुनाव के लिए गौहर अली खान को अध्यक्ष नामित किया गया है, जबकि रऊफ हसन मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। खबर में कहा गया है कि यह चुनाव देशभर में एक साथ आयोजित किए जाएंगे।
पीटीआई ने पिले साल चुनाव आयोग (ईसीपी) के निर्दश पर पार्टी का आंतरिक चुनाव कराया था। जिसमें गौहर खान पार्टी अध्यक्ष चुने गए थे। हालांकि, इन परिणामों को पार्टी के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने चुनौती दी थी। बाद में अदालत ने इन परिणामों को रद्द कर दिया था। इसके बाद, ईसीपी ने पार्टी को उसके क्रिकेट बैट के चुनाव चिह्न से वंचित कर दिया था।
पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने आठ फरवरी को हुए आम चुनाव में नेशनल असेंबली में बहुमत हासिल किया था। हालांकि, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) एक नई गठबंधन सरकार बनाने के लिए सत्ता की साझेदारी पर समझौते पर सहमत हुए हैं।
प्रधानमंत्री पद के लिए पीएमएल-एन ने शहबाज शरीफ को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि, पीपीपी के आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं। पीपीपी ने कहा कि वह संघीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी। हालांकि, सीने का अध्यक्ष पीपीपी का ही होगा। पीटीआई ने बुधवार को अपने पीएमएल-एन और पीपीपी के गठबंधन सरकार बनाने के प्रयासों की आलोचना की और चेतावनी दी कि जनादेश की चोरी से देश में सबसे खराब राजनीतिक अस्थिरता होगी।