‘अमूल एक क्रांति…’ अहमदाबाद में बोले PM मोदी, 5 नई योजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने गुजरातवासियों को हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. यहां उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया.

पीएम मोदी ने सहकार सम्मेलन में पीएम 1200 करोड़ रुपये की पांच नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें पनीर, आइसक्रीम और चॉकलेट प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ’50 साल पहले गुजरात के गांवों ने जो पौधा लगाया था, वह आज एक विशाल वटवृक्ष बन गया है. इस पेड़ की शाखाएं अब देश के साथ-साथ दुनिया भर में फैल गई हैं. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ की स्वर्ण जयंती पर आपको बधाई. उन्होंने आगे कहा कि डबलइंजनसरकारकाभरपूरलाभउठातेहुएगुजरातसहकारीदुग्धउत्पादनमेंअग्रणीहै.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले 2 दशकोंमें राज्य में दुग्ध निगमों की संख्या दोगुनी होकर 12 से 23 होगईहै.नडेयरीउद्योगसे 36 लाखसेअधिकलोगजुड़ेहैं, जिनमें 11 लाखमहिलाएंशामिलहैं. 16,384 दूधघरोंमेंसे 3300 पूरीतरहसेमहिलाओंद्वाराचलाएजातेहैं. ये महिलाएं अपने परिवार के लिए आर्थिक सहाराबनगईहैं. देश को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में डेयरी उद्योग ने बहुत बड़ा योगदानदियाहै.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम आज दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश हैं. भारत के डेयरी सेक्टर से 8 करोड़ लोग सीधे जुड़े हुए हैं. पिछले 10 साल में ही भारत में दूध उत्पादन में करीब 60% वृद्धि हुई है. पिछले 10 वर्षों में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता भी करीब 40% बढ़ी है. दुनिया मे डेयरी सेक्टर सिर्फ 2% की दर से आगे बढ़ रहा है. जबकि भारत में डेयरी सेक्टर 6% की दर से आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने संबोधन में आगे कहा भारत को विकसित बनाने के लिए भारत की प्रत्येक महिला की आर्थिक शक्ति बढ़नी आवश्यक है, इसलिए हमारी सरकार आज महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी चौतरफा काम कर रही है. मुद्रा योजना के तहत सरकार ने जो 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद दी है, उसकी करीब 70% लाभार्थी बहन-बेटियां ही हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *