यूजर्स को देने लगा अजीबोगरीब जवाब, कंपनी ने कहा- जांच कर रहे हैं
रोबोट का दिमाग खराब होता है, ये तो आपने कई वीडियोज में देखा होगा, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का भी मूड खराब हो सकता है। इसका ताजा प्रमाण दुनिया का सबसे लोकप्रिय एआई चैटटूल ओपनएआई का ChatGPT है।
21 फरवरी 2024 को ChatGPT अजीब तरह का व्यवहार करने लगा था जिसके बाद कई यूजर्स हैरान हो गए। यूजर्स ने ChatGPT के इस अजीबोगरीब जवाब का रेडिट और एक्स पर शेयर किया है।
एक रेडिट यूजर के दावे के मुताबिक लंबी चैटिंग के बीच ChatGPT अचानक से स्पैनिश भाषा में बात करने लगा, जबकि यूजर अंग्रेजी में बात कर रहा था। इसके बाद अजीब रिप्लाई भी करने लगा। ChatGPT ने कहा- मैं इस वक्त तुम्हारे साथ एक कमरे में हूं, lmao. ChatGPT ने यह रिप्लाई तब किया जब उससे मैथ के सवाल पूछे गए और JavaScript के एक बग को फिक्स करने के लिए कहा गया। यूजर्स ने चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
OpenAI ने क्या कहा?
ChatGPT की इस हरकत के बाद इसे तैयार करने वाली कंपनी ओपनएआई ने कहा कि हम बहुत करीब से इसे देख रहे हैं और जांच कर रहे हैं कि आखिर किस बग के कारण ऐसा हुआ। फिलहाल ChatGPT में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अभी तक कंपनी ने यह नहीं बताया है कि आखिर यह कैसे हुआ।