Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा का 1 महीना पूरा, इस शुभ अवसर पर करें श्री राम आरती

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को एक महीना पूरा हो गया है. आपको बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने वाले राम भक्तों की भीड़ अभी भी बढ़ती जा रही है.

पिछले 30 दिनों में करीब 62 लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. राम मंदिर 23 जनवरी से आम भक्तों के लिए खुला है। पिछले एक महीने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के अलावा विभिन्न पार्टियों के स्थानीय नेता और बॉलीवुड सितारे भी मंदिर का दौरा कर चुके हैं।

श्री राम आरती
श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन हरण भव भयं दारुणम्।
नवकंज लोचन कंज मुख्कार, कंज पद कंजरुणम्।

कन्दर्प अग्नित अमित छ्वि नव नील नीरज सुन्दरम्।
पटपीत मनहु तड़ित रुचि शुचि नौमि जनक सुतावरम्।

भजु दीन बन्धु दिनेश राक्षस दैत्य वंश निकंदनम्।
रघुनंद आनंदकंद कौशलचंद दशरथ नंदनम्।

सिर, मुकुट, बालियां, तिलक, चारु उदारु शरीर के अंग, विभूषणम।
अजानु भुज, रण में मस्तक, रण में विजय।

इति वदति तुलसीदास शंकर शेष मुनि मन रंजनम्।
मम हृदय कुंज निवास कुरु कामदि खल दल गंजनम्।

मनु जाहि राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर प्रभात।
करुणा निधान सुजान सिलु स्नेहु जानत रावरो।

वैसे गौरी असीस सुनि सिया साथ ही हरषि अली।
तुलसी भवानी पुनि की पूजा की और दुःखी मन से मन्दिर में गये।

दोहा- जानि गौरी अनुकूल सिया हि हरषु न जाय कहि।
मंजुल मंगल मूल का वाम भाग प्रारंभ हुआ।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *