अपनी सबसे सुंदर रानी को महाराजा कपूरथला ने क्यों बना दिया ‘मर्द’, फिर साथ ले गए विदेश
आजादी से पहले भारत के रजवाड़ों, राजाओं और महाराजाओं के किस्से वाकई गजब-गजब के थे. उसी तरह हैरान करने वाली थीं उनकी सनक भी. वो अक्सर ऐसे काम कर डालते थे कि कोई भी हैरान रह जाए. ऐसा ही एक काम महाराजा कपूरथला ने किया था. वो अपनी सबसे सुंदर रानी को विदेश एक पुरुष बनाकर ले गए. इसकी एक बड़ी वजह थी.
हालांकि बाद में जब ये बात लोगों को पता चली तो हर कोई महाराजा की इस चालाकी पर चकित रह गया. वैसे महाराजा ने ये काम इसलिए किया था, क्योंकि इसकी एक वजह थी. अगर वो ऐसा नहीं करते तो रानी को विदेश क्या देश से बाहर नहीं ले जा पाते. इस बारे में कई रजवाड़ों में दीवान की भूमिका निभाने वाले जर्मनी दास ने अपनी किताब महारानी में इसका रोचक जिक्र किया है.
दरअसल ये ब्रिटिश राज का जमाना था. देश में वायसराय सबसे आला अधिकारी होता था. यहां तक कि राजाओं और महाराजाओं को भी उसकी बात माननी होती थी. उस समय लार्ड कर्जन वायसराय थे. उन्होंने देश के राजा-महाराजाओं के विदेश जाने पर पाबंदी लगाई हुई थी. हालांकि इसके बाद भी राजा बाहर जाया करते थे. उसके लिए उन्हें वायसराय से अनुमति लेनी होती थी.
महाराजा से कहा गया महारानी को विदेश नहीं ले जा सकते
महाराजा कपूरथला जगतजीत सिंह अपनी शानोशौकत के लिए जाने जाते थे. जब उन्होंने लार्ड कर्जन से विदेश जाने की इजाजत मांगी तो उन्हें ये इस शर्त पर मिली कि वो अपने साथ कुछ सहायक लेकर यूरोप जा सकते हैं लेकिन किसी महारानी को साथ ले जाने की अनुमति नहीं है.