Farmer Protest: सिंघु बॉर्डर पर लगाई गई LRAD डिवाइस, आदमी को बना सकती है बहरा

किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली की उत्तरी और पश्चिमी बॉर्डर पर पुलिस ने एक नई रणनीति तैयार की है। हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे प्रदर्शनकारी अगर दिल्ली पहुंचने में कामयाब हो जाते हैं, तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी खाइयां खोदी हैं। वहीं पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर एक लॉन्ग रेंज एकॉस्टिक डिवाइस (LRAD) तैनात की है, जिसे आमतौर पर साउंड कैनन के रूप में जाना जाता है।

क्या है LRAD मशीन

लॉन्ग रेंज एकॉस्टिक डिवाइस यानी LRAD को आमतौर पर साउंड तोप के रूप में जाना जाता है। यह एक विशेष लाउडस्पीकर है जो उच्च शक्ति की आवाज पैदा करता है। इसका इस्तेमाल अलग-अलग देशों में पुलिस फोर्स की ओर से भीड़ को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। इसको 2000 के दशक की शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना की ओर से विकसित किया गया था।

कितना वजन, कैसे खतरनाक

लॉन्ग रेंज एकॉस्टिक डिवाइस से इतनी तेज आवाज होती है कि कोई उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इसका वजन 6.8 से 150 किलोग्राम के बीच है। इस डिवाइस से 152 डेसिबल तक की आवाज पैदा की जा सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *