Poacher Review: कतई मिस ना करें पोचर वेब सीरीज, जानें क्यों देखनी है जरूरी- पढ़ें रिव्यू

ओटीटी पर कंटेंट की बहार है. ओटीटी पर ही इस हफ्ते अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक वेब सीरीज रिलीज है जिसका नाम है ‘पोचर.’ पोचर वेब सीरीज(Poacher Web Series) की कहानी कुछ ऐसा दिखाती है जिसे अकसर मनोरंजन की दुनिया में अनदेखा कर दिया जाता है.

पोचर सीरीज काफी चर्चा में है, इसकी वजह इसकी को-प्रोड्यूसर आलिया भट्ट हैं. लेकिन पोचर सीरीज को देखने के बाद सारा माजरा समझ आ जाता है कि आलिया ने इस फिल्म के साथ जुड़ना क्यों मंजूर किया. यह एक बेहतरीन क्राइम ड्रामा सीरीज है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस तरह इस वेब सीरीज को देखने के बाद यही लगता है कि इस तरह के कंटेंट की भारतीय ओटीटी जगत को सख्त दरकार है.

पोचर वेब सीरीज की कहानी

‘पोचर’ वेब सीरीज की कहानी हाथियों के शिकार की है. किस तरह से उनके दांतों के लिए उनका शिकार बनाया जाता है. जब इस बात की पड़ताल की जाती है कि हाथियों के शिकार कौन कर रहा है, किस तरह किया जा रहा है और यह दांत जाते कहां हैं तो बात बहुत दूर तक जाती है. हाथी दांत के शिकार की घटनाओं की जांच करने वाली फॉरेस्ट ऑफिसर जब इसकी तह तक जाती है तो समझ में आता है कि तार बहुत ऊपर तक जाते हैं. कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है और कई रोमांच और गुस्सा पैदा करने वाले सीन भी आते हैं. वेब सीरीज में कलाकारों की एक्टिंग भी शानदार है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *