Home Loan लेने से पहले जानें ले ये जरूरी बातें, EMI चुकाना होगा आसान
मिडिल क्लास परिवार के लिए एक साथ बड़ी रकम चुका कर घर खरीदना आसान नहीं होता। इसलिए लोग होम लेने के कदम उठाते है। होम लोन लेते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको भविष्य में अनचाही परेशानी का सामना न करना पड़े।
बिजनेस डेस्क. घर को बुनियादी जरूरतों में गिना जाता है। इसके लिए लोग पूरी जिंदगी मेहनत करके पूंजी जमा करते है। फिर भी वह एकसाथ इतनी रकम इकट्ठा नहीं कर पाते है। फिर उनके पास एक रास्ता होता है होम लोन का। इसमें बैंक से एकमुश्त रकम ले ली जाती है। इस रकम को को हर महीने किश्त के रूप में चुकाया जाता है। लेकिन इसके साथ कई तरह के जोखिम उपजते है। इन जोखिमों को कम करने के लिए कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे इस दौरान आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं।
घर बनाने या खरीदने के लिए अगर आप होम लोन लेने जा रहे है, तो आपको अपनी आर्थिक स्थिति का आकलन करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने रोजमर्रा के खर्चें निपटाने के बाद किश्त यानी EMI भर पाएंगे या नहीं। डाउन पेमेंट भरने के बाद भी आपको अच्छी खासी रकम जमा रखनी होगी, जिससे आने वाले समय में आने वाली परेशानियों से निपट सकें।