मजदूर कर रहा था जमीन की खुदाई, तभी आई खट-खट की आवाज, मिला ‘गड़ा हुआ खजाना’, देखने वालों के उड़े होश!
भारत में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और शहरों, कस्बों को फैलाने के लिए रियल स्टेट की दिशा में भी कार्य जारी है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब इन विकास कार्यों के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जो सभी को हैरान कर देती हैं. ऐसा ही कुछ तेलंगाना में भी घटा, जब वहां एक जमीन की खुदाई के वक्त मजदूरों को कुछ ऐसा मिला, कि उनके होश उड़ गए. जैसे ही उन्होंने खोदने (Gold Treasure Buried) के लिए वार किया, खट से आवाज हुई, और नीचे गड़ा हुआ ‘खजाना’ उनके हाथ लग गया!
इंडिपेंडेंट वेबसाइट के अनुसार ये मामला साल 2021 का है, हालांकि, ये खबर फिर वायरल हो रही है. ऐसे में आपको ये हैरानी करने वाली जानकारी देना आवश्यक है. रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना के पेमबर्थी (Pembarthi, Telangana) गांव में एक जमीन पर कर्मचारी खुदाई कर रहे थे. ये जमीन हैदराबाद के बिजनेसमैन मेट्टू नरसिम्हा की थी. जैसे ही जमीन को खोदा गया, उसमें एक मेटल पॉट यानी मटका मिला.
जमीन के नीचे से मिले आभूषण
तांबे से बने इस मटके में 189.8 ग्राम सोने के आभूषण थे, 1.72 किलो चांदी के आभूषण थे और 6.5 ग्राम की एक रूबी थी. इसके अलावा कुछ और प्राचीन चीजें मौजूद थीं. यहां का प्रशासन तुरंत ही एक्टिव हो गया और उन्होंने जमीन की खुदाई शुरू कर दी. उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि कई और तरह के खजाने में जमीन पर मिल सकते हैं. ग्रामीणों के अनुसार इस जमीन पर पहले एक मंदिर था. उनका मानना था कि ये सारे आभूषण देवी के थे और उन्हें ही चढ़ाए गए होंगे, इस वजह से उन्होंने गहनों को अगरबत्ती दिखाना शुरू कर दिया और उसकी पूजा करने लगे.