घर से कॉलेज तक… आने-जाने के लिए डेली फ्लाइट से सफर करता है यह लड़का, वजह जान चकरा जाएगा दिमाग

कॉलेज जाना किसे पसंद नहीं होता है. कम उम्र में ही कई बच्चे अपने कॉलेज जाने को लेकर कई तरह की प्लानिंग करते हैं. खासकर कॉलेज जाने को लेकर कौन सी गाड़ी होगी या कैसे जाएंगे इस पर जोर रहता है. इसी तरह का एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है.

दरअसल कैलगरी के एक कनाडाई कला छात्र ने वैंकूवर में महंगे किराए से बचने के लिए एक आसान तरीका खोजा है. वह सप्ताह में दो बार कैलगरी से वैंकूवर के लिए फ्लाइट लेता है. प्रति राउंड-ट्रिप उड़ान पर लगभग 150 डॉलर खर्च करता है, जो लगभग 1200 डॉलर प्रति माह (लगभग 1 लाख रुपये) बैठता है. एक स्थानीय समाचार चैनल, न्यूज वैंकूवर के साथ उनकी बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में छात्र बताता है कि अगर वह वैंकूवर में रहता, तो उसे किराए के लिए प्रति माह लगभग 2500 डॉलर खर्च करने पड़ते. हालांकि कैलगरी से वैंकूवर तक, एक घंटे की उड़ान में, सप्ताह में दो बार यात्रा करने के निर्णय पर उसे प्रति चक्कर केवल 150 डॉलर का खर्च आता है. छात्र ने वीडियो में कहा ‘यह शहर में एक बेडरूम के औसत किराए का आधा है.’

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया देने लगे. जहां कुछ यूजर ने छात्र के फैसले की सराहना की, वहीं अन्य ने इसकी आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘एक घंटे का सफर उतना बुरा नहीं है. लेकिन इतनी बार हवाईअड्डे पर आना बेकार होगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मौसम के कारण कैलगरी से हर समय घरेलू उड़ानें रद्द हो जाती हैं.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *