रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल घमासान के बीच आई बड़ी खबर, कर्नाटक और तमिलनाडु के मैच में क्रिकेटर की मौत से सनसनी
देश में सिर्फ इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज ही नहीं चल रही. बल्कि रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का घमासान भी जारी है. इन्हीं क्रिकेट आयोजनों के बीच एक खिलाड़ी की मौत की खबर से सनसनी मच गई है. ये घटना बेंगलुरु में चल रही एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट की है, जहां कर्नाटक और तमिलनाडु का मैच चल रहा था. इसी मैच के दौरान कर्नाटक के क्रिकेटर के. होयसला की मौत हो गई. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक होयसला की मौत उस वक्त हुई जब वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ विकेट का जश्न मना रहे थे. हुआ ये कि जश्न मनाते -मनाते वो अचानक ही जमीन पर गिर पड़े. जमीन पर गिरने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 34 साल के क्रिकेटर को मृत घोषित कर दिया गया.
LIVE मैच में खिलाड़ी की मौत से सनसनी
के. होयसला की पहचान एक काबिल क्रिकेटर के तौर पर थी. वो कर्नाटर प्रीमियर लीग का भी हिस्सा थे, जहां वोशिवमोग्गा लायंस टीम की ओर से खेलते थे. उनकी मौत की खबर से सिर्फ क्रिकेट का ही नहीं बल्कि कर्नाटक का राजनीतिक गलियारा भी सन्न है.
स्वास्थ्य मंत्री ने जताया खिलाड़ी की मौत पर दुख
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू ने के. होयसला की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि ये हमारी क्रिकेट की क्षति है. उनके अचानक निधन से सभी को दुख है. इस मुश्किल घड़ी में हमारी पूरी संवेदना उनके परिवार के साथ है. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से हाल फिलहाल में हार्ट अटैक की घटनाएं युवाओं में बढ़ी हैं, वो हमें सावधान करती हैं.