शुभमन गिल के साथी का डबल धमाल, गेंदबाजी में खोला ‘पंजा’ फिर 60 रनों की पारी से पुजारा की टीम को घेरा

आईपीएल 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होना और इसको लेकर सभी टीमों की तैयारियां जारी है. इसी बीच शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से आईपीएल 2024 खेलने वाले साई किशोर ने गेंद और बल्ले से रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में बवाल काट दिया. तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर ने पहले स्पिन गेंदबाजी में पांच विकेट लेकर पंजा खोला. इसके बाद बैटिंग करने आए तो 60 रनों की पारी भी खेली. जिससे चेतेश्वर पुजारा वाली सौराष्ट्र को पहली पारी में 183 पर समेटने के बाद तमिलनाडु ने दूसरे दिन के अंत तक 6 विकेट पर 300 रन बनाते हुए 117 रनों की बढ़त से शिकंजा कस डाला है.

साई किशोर और बाबा ने किया कमाल 

कोयंबटूर के मैदाने में रणजी ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टरफाइनल खेला जा रहा है. जिसमें सौराष्ट्र की टीम तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर की लेफ्ट आर्म फिरकी से नहीं उबर सकी और 183 रन पर ही सिमट गई. इसके जवाब में तमिलनाडु ने दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 23 रन के स्कोर से खेल को आगे बढ़ाया. हालांकि तमिलनाडु की शुरुआत सही नहीं रही और 63 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर आने वाले कप्तान साई किशोर ने बल्ले से मोर्चा संभाला और 144 गेंदों में 6 चौके व तीन छक्के से 60 रन बनाए. साई के अलावा बाबा इंद्रजीत ने भी 139 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 80 रन की पारी खेल सौराष्ट्र के गेंदबाजों को करारा जवाब दिया.

300 के स्कोर पर पहुंचा तमिलनाडु 

साई और बाबा इंद्रजीत के बाद नंबर-6 पर आने वाले बूपति कुमार ने 134 गेंदों में 11 चौके से 65 रन बनाए. जिससे तमिलनाडु की टीम ने दूसरे दिन के अंत तक 100 ओवरों में 6 विकेट पर 300 रन बना डाले थे. अब मैच में साई किशोर की कप्तानी वाली टीम तमिलनाडु 117 रन से आगे हो चुका है और वह मजबूत बढ़त हासिल करने के बाद पुजारा वाली सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *