Elon Musk देंगे Google को टक्कर! Gmail की तरह जल्द आ रहा Xmail

Elon Musk और Google के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक मस्क ने X की ईमेल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा कर दी है! तो क्या अब गूगल की जीमेल को एलन मस्क की एक्समेल से टक्कर मिलने वाली है? सोशल मीडिया पर मस्क की वायरल हो रही पोस्ट तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है। मस्क ने एक पोस्ट में कहा है कि उनके प्लेटफॉर्म एक्स की ईमेल सर्विस बहुत जल्द आ रही है।

एलन मस्क ने अपनी ईमेल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा सीधे तौर पर नहीं की है। दरअसल, पिछले दिनों से Google की ईमेल सर्विस Gmail के बंद होने की अफवाहें इंटरनेट पर छाईं रहीं। इन अफवाहों के बीच X के इंजीनियर और सुरक्षा टीम के मेंबर नेट मैकग्राडी ने मस्क से एक पोस्ट करके पूछ लिया कि एक्स की ईमेल सर्विस कब आ रही है। मैकग्राडी ने पूछा, ‘हम Xmail को कब ला रहे हैं?’ इस पर मस्क ने भी जवाब दे दिया कि यह जल्द आ रहा है।

इस पोस्ट के बाद एक बार फिर से इंटरनेट पर सनसनी फैल गई है। मस्क और गूगल की टक्कर के कयास लगाए जाने लगे हैं। एलन मस्क ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब Google की Gmail के बंद होने की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। लेकिन गूगल ने इस तरह की खबर को केवल अफवाह बताया है।

Google ने जवाब में सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया। पोस्ट खासतौर पर जीमेल की बंद होने की अफवाहों को लेकर किया गया था। गूगल ने लिखा, ‘Gmail is here to stay.’ यानी जीमेल अभी कहीं नहीं जा रही, ईमेल समेत सभी सर्विसेज जारी रहेंगी। साथ ही इसके लुक में बदलाव भी गूगल करने जा रही है। गूगल के साइन इन पेज पर अब एक नया बैनर दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है कि साइन इन पेज का नया लुक जल्द आ रहा है। कंपनी का कहना है कि वह साइन इन पेज को मॉडर्न लुक देने के साथ ही इसे नया फील देने पर काम कर रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *