GPay के साथ Gmail भी क्या होगा बंद? वायर मैसेज की यहां जानिए सच्चाई
गूगल पे से बहुत से लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. इसकी सर्विस अमेरिका में 4 जून के बाद बंद होने जा रही है. वहीं भारत में गूगल पे पहले की तरह काम करता रहेगा. इस सबके बीच एक और खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है की, गूगल पे की तरह ही जीमेल भी बंद होने जा रहा है और इसकी सर्विस पूरी दुनिया में बंद हो जाएगी.
अगर आपने भी ऐसी कोई पोस्ट हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई देखी है, तो आपका चिंतित होना स्वाभाविक है, क्योंकि गूगल पे से तो आप केवल भुगतान करते हैं, जबकि जीमेल से आप अपना मोबाइल ओपन करते हैं और इसमें आपके कई महत्वपूर्ण मेल और डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखे हुए हैं. यहां हम आपको जीमेल के बंद होने या न बंद होने की पूरी सच्चाई बताने जा रहे हैं, जिसको जानकार आप एकदम निश्चित हो जाएंगे.
क्यों वायरल हो रही है जीमेल के बंद होने की अफवाह?
दरअसल वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि गूगल अपने घाटे को कम करने के लिए अमेरिका में Gpay की सर्विस बंद कर रहा है और पूरी दुनिया में Gmail की सर्विस को बंद कर रहा है. इस सबके बीच गूगल की ओर से Gmail के बंद होने की अफवाह पर सफाई आई है.
Gmail के बंद होने पर गूगल की सफाई
गूगल के स्वामित्व वाले पेज पर गूगल ने सफाई देते हुए लिखा, ‘Gmail is here to stay.’ यानी जीमेल बंद होने नहीं जा रहा है. इसकी सर्विस उपलब्ध रहेगी और यूजर्स को बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है. बता दें, जीमेल को दुनियाभर में 180 करोड़ से ज्यादा लोग यूज करते हैं. साथ ही ये सबसे पॉपुलर EMail सिस्टम भी है. ऐसे में आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है.
यही वजह है कि जीमेल बंद हने की खबर वायरल होने के साथ ही लोगों की परेशानियां भी काफी बढ़ गई थीं. ऐसे में कहा जा सकता है कि जीमेल बंद होने की खबर पूरी तरह फेक थी और अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी है तो इसे इग्नोर करना चाहिए.