विधवा ने 64 साल बाद देखा पति का लव लेटर, वॉलपेपर के नीचे रखा था छिपाकर
पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ एक बंधन नहीं, दोनों एक दूसरे की आदतों, स्वभाव, खुशी और दुःख दर्द में बंधे नजर आते हैं. दूसरे की खुशी उन्हें हंसाती है तो तकलीफें रुलाती भी हैं. एक दूसरे के साथ बिताए पल वे कभी नहीं भूल पाते
मगर सोचिए अगर किसी को अपने जीवनसाथी की मौत के बाद कुछ ऐसा पता चले, जो वे आपके बारे में सोचते थे, तो कैसा होगा? एक विधवा महिला के साथ ऐसा ही हुआ. 64 साल बाद उन्हें पति का लव लेटर मिला, जो उन्होंने एक वॉलपेपर के नीचे छिपाकर रखा था. उसमें ऐसी-ऐसी बातें लिखी थीं कि पढ़कर रो पड़ी.
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के डेवोन शहर की रहने वाली वैल कुछ दिनों पहले अपने घर का रिनोवेशन करवा रही थीं, ताकि उनकी पोती की बेटी के लिए सुंदर कमरा बनाया जा सके. उसे सजाया जा सके. तभी कमरे की दीवार पर वॉलपेपर के नीचे उन्होंने अपना नाम और पता लिखा पाया. यह देखकर वह हैरान रह गईं. क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी ये नहीं देखा था. यह एक लव लेटर था, जो रोज के नाम लिखा गया था. वैल को पहले लोग रोज के नाम से ही जानते थे. उनके नाम के नीचे एक हार्ट बना हुआ था, और शादी की तारीख लिखी गई थी. लेकिन इसके बाद जो नजर आया, वह देखकर वैल भावुक हो गईं.
होने वाली पत्नी वैल के प्यार में लिखी थीं
हार्ट के साथ उनके पति केन पेरोट ने अपने सिग्नेचर किए थे. यह लेटर केन पेरोट ने अगस्त 1960 में अपनी होने वाली पत्नी वैल के लिए लिखा था. इसमें उन्होंने ऐसी ऐसी बातें लिखी थीं, जिसे पढ़कर वैल रो पड़ीं. फिर दीवार पर कई जगह ऐसी चीजें नजर आईं, जो उन्होंने वैल के प्यार में लिखी थीं. केन और वैल की मुलाकात 1959 में एक्समाउथ के रीगल में एक नृत्य के दौरान हुई थी, तब केन सिर्फ 21 साल के थे. उनकी बेटी निकोला पेरोट ने कहा, तब मेरे पिता किसी और के साथ डेटिंग कर रहे थे. इसीलिए जब मेरी मां से मिले तो दोस्ती से इनकार कर दिया. वे थोड़े जिद्दी थे. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने दोस्त से रिश्ता खत्म कर लिया. और कुछ ही महीनों में दोनों की सगाई हुई. उसी वक्त ये लेटर मेरे पिता ने अपनी होने वाली पत्नी के लिए लिखा था. केन की 1996 में मौत हो गई, लेकिन मेरी मां आज भी उन्हें याद कर दुखी हो जाती हैं. इस बार जैसे ही उन्हें लेटर दिखा, वे पुरानी यादों में खो गईं.
यूजर्स बोले-ओह, क्या प्यारी कहानी है
मां ने मुझे बताया कि वे सच्चा प्यार करते थे. वे मुझे और मेरे भाई के लिए आदर्श पिता थे. शादी से पहले दोनों की खूब बातें होती थीं. लव लेटर में सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि लेटर उन्होंने अगस्त 1960 में लिखा, मगर इसमें लिखा कि मार्च 1961 में हमने शादी की थी. यानी वे जानते थे कि दोनों अगले साल शादी करने जा रहे हैं. वैल को नहीं पता था कि घर की दीवारों पर उनके बारे में क्या लिखा है? जिस घर में वे साथ रहते थे, वहां सजावट करते समय केन हमेशा उसकी दीवारों पर अपनी पत्नी के लिए कुछ न कुछ लिख दिया करते थे. फिर उसे वॉलपेपर से ढंक देते थे. सोशल मीडिया पर जैसे ही खबर सामने आई लोग जानकर दंग रह गए. एक ने लिखा, ओह, क्या प्यारी कहानी है. जाहिर है सच्चा प्यार. मुझे बहुत दुख है कि आपने अपने पिता को इतनी कम उम्र में खो दिया, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इस पल को देखकर खुश हो रहे होंगे.