ग्वालियर सामूहिक आत्महत्या मामला: पुलिस के गले से नहीं उतर रही आरोपी की बात
ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर, प्रींसिपल पत्नी सहित बेटे द्वारा सामूहिक खुदकुशी केस में आरोपी गिरफ्तार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी इस कांड के ठीक एक महीने बाद हुई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर देवेन्द्र पाठक उर्फ बैटल को गिरफ्तार कर लिया है.
उसने पुलिस अफसरों के सामने चौंकाने वाली बात कही है. उसने कहा है कि आत्महत्या से उसका कोई लेना-देना नहीं है. उसका नाम इस केस में केवल इसलिए आया है क्योंकि आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी का बेटा उसके साथ शराब पीता था. पुलिस आरोपी से विस्तार से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि ग्वालियर के सिरोल थाना स्थित हरखेड़ा रोड तिराहा पर 28 जनवरी की सुबह हड़कंप मच गया था. यहां प्रॉपर्टी डीलर जीतू उर्फ जितेन्द्र झा, उसकी पत्नी त्रिवेणी और बेटा अचल झा ने सामूहिक खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में मौके से मिले सुसाइड नोट मिला था. इसमें देवेन्द्र पाठक उर्फ बैटल का नाम सामने आया था. सुसाइड नोट में प्रॉपर्टी कारोबारी ने लिखा था कि मेरे बेटे की मौत खुदकुशी नहीं हत्या है और उसके लिए देवेन्द्र पाठक जिम्मेदार है. उसने मेरे बेटे को बहुत परेशान किया है. हालांकि, आरोपी बेटे को क्यों परेशान करता था, यह बात सुसाइड नोट में नहीं लिखी थी.
आरोपी ने किया ये खुलासा
इस बीच बैटल 26 फरवरी की रात को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसने पुलिक को सिर्फ इतना कि बताया है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र का बेटा अचल उसके साथ शराब पीता था. उसने बस ये बात सार्वजनिक की थी. उसके बयान से अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या महज इस वजह से पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली. आरोपी देवेंद्र ने बताया कि सुसाइड नोट में उसका नाम आने के चलते वो डरकर भाग गया था. अब पुलिस के सामने चुनौती है कि देवेंद्र से सच उगलवाए. फिलहाल तो वह यहां-वहां की बात कर रहा है, लेकिन जल्द पुलिस उससे डिटेल में पूछताछ करेगी.
ये था मामला
ग्वालियर के सिरोल हुरावली रोड हारखेड़ा निवासी 50 वर्षीय जीतू उर्फ जितेन्द्र झा, पत्नी 47 वर्षीय त्रिवेणी झा और बेटे शिवा उर्फ अचल झा (17) ने सामूहिक रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना का पता 28 जनवरी (रविवार) को चला था. प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी त्रिवेणी आर्मी स्कूल की ऑफिशियल ब्रांच शाहबाज में बतौर प्रींसिपल पदस्थ थीं. परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई थी.