दोस्तों ने साथ में शराब पी, बहस हुई तो छात्र का ‘मर्डर’ कर शव दबा दिया, खूब गुमराह किया, ऐसे खुला राज?

(UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाला छात्र 26 फरवरी को अचानक गायब हो गया. छात्र के परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला.

27 फरवरी को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा यूनिवर्सिटी में नहीं है. पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया. छात्र की खोज के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाईं और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस जांच में जो पता चला वो चौंकाने वाला था.

जांच में पता चला कि युवक की हत्या कर दी गई है. आरोप के मुताबिक, हत्या भी किसी और ने नहीं, बल्कि युवक के उन्हीं दोस्तों ने की जिनके साथ उसने पार्टी की थी. और पार्टी में शराब पी थी. पुलिस के अनुसार, पार्टी के बाद यश की उसके दोस्तों से किसी बात पर बहस हो गई. बहस ऐसी कि उसके दोस्तों ने कथित तौर पर यश की हत्या कर दी. पुलिस ने यश का शव बरामद कर लिया है. यश के दोस्तों ने कथित तौर पर उसके शव को गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया था. आरोप ये भी है कि उन्होंने इसे किडनैपिंग का केस साबित करने के लिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.

कैसे पता चला मर्डर के बारे में?

इंडिया टुडे से जुड़े अरुण त्यागी की रिपोर्ट के मुताबिक, यश मित्तल नाम के एक युवक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. यश ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से BBA फर्स्ट इयर की पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो जनपद गजरौला में सर्विलांस टीम की मदद से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया. जब आरोपी से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुल गया.

ग्रेटर नोएडा के DCP सादमिया खान ने बताया कि दादरी थाना में युवक यश मित्तल के परिजनों द्वारा उनके बेटे की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस को पता चला कि यश की दोस्ती गजरौला में ही रहने वाले चार लड़कों से हुई थी. जिनका नाम रचित, शुभम, सुशांत और सुमित है. यश की इन लड़कों से दोस्ती बीते नवंबर में हुई थी. खान ने बताया कि 26 फरवरी को इन्हीं चारों ने यश को फोन किया और पार्टी के लिए बुलाया.

DCP ने कहा कि यश अपनी यूनिवर्सिटी से गजरौला पार्टी करने के लिए चला गया और सब ने रचित के खेत में पार्टी की ओर शराब पी जिसके बाद यश की इन चारों से किसी बात को लेकर बहस हो गई. DCP के अनुसार, बहस के बाद चारों ने मिलकर यश की हत्या कर दी और शव को एक गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया. पुलिस ने रचित को गिरफ्तार कर लिया है. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने यश का शव बरामद कर लिया है.

पुलिस को गुमराह करने के लिए चारों आरोपियों ने यश के फोन से किडनैपिंग जैसी बातें कीं. परिजनों को छह करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा. ताकि पुलिस गुमराह हो सके. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *