Why Hardik Pandya in BCCI Contract: हार्दिक पंड्या के बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में होने पर फैन्स नाराज, ईशान किशन-श्रेयस अय्यर संग ‘भेदभाव’ पर भड़के
स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और धांसू विकेटकीपर ईशान किशन को बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 28 फरवरी को तगड़ा झटका दिया, दरअसल इन दोनों को ही BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया.
वैसे केवल ईशान और श्रेयस ही नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और दीपक हुड्डा भी ऐसे खिलाड़ियों में शामिल रहे, जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ‘आउट’ हो गए. इस पर क्रिकेट फैन्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं हार्दिक पंड्या अभी भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में क्यों हैं, इस पर कुछ फैन्स भड़के हुए नजर आए. वहीं ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ना होने से फैन्स निराश नजर आए.
माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से निकाला, क्योंकि वो डोमेस्टिक क्रिकेट से लगातार दूर थे.बीसीसीआई द्वारा श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ना दिए जाने पर फैन्स ने प्रतिक्रिया दी है.
इरफान पठान ने तो हार्दिक पंड्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पठान ने X पर लिखा- श्रेयस और ईशान दोनों ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. उम्मीद है कि वे वापसी करेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे. यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो क्या उन्हें और उनके जैसे अन्य लोगों को नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर सफेद गेंद वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए? यदि यह सभी पर लागू नहीं होता है तो भारतीय क्रिकेट मनमाफि रिजल्ट प्राप्त नहीं कर पाएगा.