Nasa ने अंतरिक्ष से लीं 5 हैरतंगेज फोटो, हिमालय, बहामास, रियाद और ये भी… देखें

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) हमारी पृथ्‍वी को अलग-अलग नजरिए से दिखाती रहती है। नासा की तस्‍वीरें स्‍पेस लवर्स के बीच खूब पसंद की जाती हैं। इन तस्‍वीरों को तमाम सैटेलाइट्स और इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) की मदद से कैप्‍चर किया जाता है। हाल में नासा ने 5 तस्‍वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्‍ट किया है। इनमें हिमालय से लेकर बहामास, बोस्‍टन शहर, सऊदी अरब की राजधानी और ब्रि‍टिश कोलंबिया के बर्फीले पहाड़ों को देखा जा सकता है। यूजर्स इन तस्‍वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। अबतक 5.81 लाख लाइक्‍स नासा की तस्‍वीरों को मिले हैं।

क्‍या है इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS)

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन धरती से 400 किलोमीटर ऊपर लो-अर्थ ऑर्बिट यानी पृथ्‍वी की निचली कक्षा में मौजूद है। इसमें अमेरिका, रूस और उनके सहयोगी देशों के एस्‍ट्रोनॉट्स की एक टीम हमेशा तैनात रहती है और अंतरिक्ष से जुड़े प्रयोगों को पूरा करती है। इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन लगभग 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इस दौरान यह 24 घंटों में 16 बार पृथ्वी का चक्‍कर लगाता है। आईएसएस का कक्षीय पथ (orbital path) हमारी पृथ्‍वी की 90 फीसदी से ज्‍यादा आबादी कवर करता है।

कहां की तस्‍वीर ली गई ISS से 

ISS जिस भी देश के ऊपर से गुजरता है, वहां की तस्‍वीरें लेता है। नासा ने 5 तस्‍वीरें शेयर की हैं। पहली तस्‍वीर में हिमालय के विहंगम नजारे को देखा जा सकता है। यह दुनिया की दो बड़ी ताकतों भारत और चीन के सीमा को भी दर्शाता है। हिमालय की रेंज में नेपाल और भूटान जैसे देश भी स्थित हैं। चीन वाले हिस्‍से में मानसरोवर झील मौजूद है। तस्‍वीर में बर्फीली हिमालयी रेंज को देखा जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *