26 की उम्र, खाते में थे 5 लाख, गांव के इस लड़के ने लगाया ऐसा दिमाग, खड़ा किया 6985 करोड़ का बिजनेस साम्राज्य

आजकल हर युवा बिजनेस करना चाहता है लेकिन सबकी राह में पैसा आड़े आ जाता है. क्योंकि, हर धंधे के लिए बड़ी पूंजी जरूरी है. ऐसे में या तो बैंक से लोन लिया जाए या फिर जो जमा पूंजी पास हो उससे ही छोटी-सी शुरुआत की जाए. देश में ऐसे कई युवा उद्यमी हैं जिन्होंने शून्य से शिखर का सफर तय करके मिसाल कायम की है. फणींद्र सामा उनमें से ही एक बड़ा नाम है. लेकिन, ज्यादातर लोगों ने यह नाम शायद ही पहले सुना नहीं हो. फणींद्र सामा इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक जाना-माना नाम है. कई लोग इस युवा उद्यमी को बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म रेडबस के संस्थापक के रूप में पहचानते हैं. इस युवा ने पढ़-लिखकर नौकरी की और फिर खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देखा, लेकिन यह सपना बड़ा था और पैसे कम, फिर भी बंदे ने हार नहीं मानी और 3 दोस्तों के साथ मिलकर अपना स्टार्टअप शुरू किया.

हैरानी की बात है कि जब फणींद्र सामा ने अपना स्टार्टअप शुरू किया तब उनके पास महज 5 लाख रुपये थे. लेकिन अब उनकी कंपनी की कीमत 6985 करोड़ रुपये है. लेकिन, कामयाबी के शिखर तक पहुंचने के लिए फणींद्र सामा को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. आइये आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि फणींद्र ने कैसे हर कठिनाई को पार किया.

जेब में थे सिर्फ 5 लाखफणींद्र सामा का जन्म 15 अगस्त 1980 में तेलंगाना के निजामाबाद जिले के एक छोटे-से गांव में हुआ था. फणींद्र सामा ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से ग्रेजुएशन पूरा किया. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात सुधाकर पसुपुनुरी और चरण पद्माराजू से हुई और तीनों दोस्त बन गए. रेडबस को शुरू करने से पहले तीनों ने अलग-अलग कंपनियों में काम किया. जॉब करते हुए फणींद्र सामा के मन में अपना बिजनेस करने का ख्याल आया. फिर क्या था उन्होंने अपने तीनों दोस्तों को इस बारे में बताया. 2006 में फणींद्र सामा, सुधाकर पसुपुनुरी और चरण पद्मराजू ने मिलकर रेडबस की शुरुआत की.

कैसे आया बिजनेस करने का ख्यालफणींद्र सामा को रेडबस शुरु करने का ख्याल उस वक्त आया जब उन्हें त्योहार के सीजन में अपने शहर जाने के लिए बस टिकट बुक करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. बस उसी वक्त फणींद्र ने एक ऐसा सिस्टम बनाने का संकल्प ले लिया जिससे टिकट को लेकर आम यात्री की मुश्किल और झंझट दूर हो जाए. फणींद्र सामा की लीडरशिप में शुरू हुए रेडबस ऑनलाइन प्लेटफार्म ने भारत में बस टिकटिंग प्रोसेस में क्रांति ला दी. इस प्लेटफ़ॉर्म ने टिकट बुकिंग प्रोसेस को आसान बना दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *