बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रोहित नहीं बल्कि 24 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 6 स्पिनर को मौका
मौजूदा समय में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेगी, जिसका आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के अलावा 3 टी-20 मैच की सीरीज़ में भाग लेगी. माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा की जगह 24 साल के एक खिलाड़ी को मेन इन ब्लू की कप्तानी दी जाएगी. इसके अलावा कुल 6 स्पिनरों को मौका मिलने की उम्मीद है.
रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को कप्तानी!
बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा की जगह 24 साल के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill)को कप्तानी सौंपी जा सकती है. दरअसल इस सीरीज़ के लिए बोर्ड सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. ऐसे में गिल को कप्तान बनाया जा सकता है.
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार इंटेट दिखाया है. उन्होंने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 104 रन बनाए थे, इसके बाद दूसरे मैच की दूसरी पारी में 91 रन, जबकि तीसरे मैच की भी दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 52 रनों का योगदान देकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
इन 6 युवा स्पिनरों को मौका!
माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर 6 फिरकी गेंदबाज़ों को भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बना सकते हैं.इन 6 स्पिनरों में पहला नाम साई किशोर का आता है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 9 मैच की 15 पारियों में 53 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
इसके अलावा सौरभ कुमार को मौका मिल सकता है. उन्होंने हाल ही में इंडिया A के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को भी हिस्सा बनाया जा सकता है, जो भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अनुभवी स्पिनर आर अश्विन और वाशिंग्टन सुंदर को भी मौका मिलने की उम्मीद है. सुंदर ने अपने आखिरी मैच में इंडिया A के लिए खेलते हुए 57 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी चटकाए थे.
बांग्लादेश के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), सरफराज़ खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, सौरभ कुमार, साई किशोर, आकाश दीप, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज.