1 शेयर पर 3 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट बेहद नजदीक, शेयरों की मची लूट
आलकार्गो लॉजिस्टिक लिमिटेड शेयर बाजार में नए साल के पहले हफ्ते में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 3 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट के नजदीक आने पर कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को यह स्टॉक 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा था।
कब है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने कहा है कि 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को बांटा जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 2 जनवरी 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट किया है। यानी कंपनी इस दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड डेट को खंगालेगी। जिसका नाम रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर 306.90 रुपये था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक साल इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 22 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हो चुका है।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट
सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 384.43 करोड़ रुपये रहा था। लेकिन इस दौरान नेट प्रॉफिट 14.17 करोड़ रुपये का ही था। वहीं, जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 198.26 करोड़ रुपये का था।