45 दिन में वापिस आ जाएगा सहारा निवेशकों का पूरा पैसा, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए? (Sahara Refund Portal Link And Documents)
1- सदस्यता संख्या
2- जमा खाता संख्या
3- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर (अनिवार्य)
4- जमा प्रमाणपत्र/पासबुक
5- पैन कार्ड – यदि दावा राशि 50,000 रुपये से अधिक हो।
सहारा पोर्टल से रिफंड पाने का तारीका (Sahara Refund Portal Step By Step process)
निवेशकों को ध्यान रखना है कि आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव हो। अगर आधार से जुड़ा नंबर आपने बदल दिया है तो नए नंबर को आधार से जोड़ लें। साथ ही आपका बैंक अकाउंट आधार नबंर से कनेक्ट होना चाहिए।
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि इन डॉक्यूमेंट सहारे कोई भी निवेशक पोर्टल पर जाकर अपनी रसीद अपलोड करके रिफंड वापस पा सकेगा।बता दें, पोर्टल पर एक फॉर्म दिया गया है निवेशकों को उसे डाउनलोड करने के बाद पूरी जानकारी देते हुए अपने सिग्नेचर के साथ उसे पोर्टल पर फिर से अपलोड करना होगा।
45 दिन में पैसा होगा वापस
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निवेशकों के अप्लाई करने के बाद 45 दिन में यह पैसा वापस हो जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले चरण में उन लोगों का पैसा लौटाया जा रहा है जिनके निवेश की राशि 10 हजार रुपये है।
साथ ही बड़े निवेशकों के कुल इनवेस्टमेंट अमाउंट से 10 हजार रुपये तक लौटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 5000 करोड़ रुपये वापस होने के बाद फिर से लोगों का पैसा लौटाने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट की मदद लेंगे।