Paytm के बाद RBI की एक और बड़ी कार्रवाई, इस लोन देने वाली इस कंपनी के कारोबार पर लगाई रोक
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक और कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है. देखिए ये कौन सी कंपनी है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 मार्च को IIFL FINANCE पर रोक लगा दी है. शेयर बाजार के बंद होने के बाद ये बड़ा एलान किया गया है. केंद्रीय बैंक की ओर से IIFL FINANCE पर गोल्ड लोन (Gold Loan) देने पर रोक लगाई गई है. ये रोक गोल्ड लोन डिस्बर्समेंट करने पर लगाई गई है.
कंपनी गोल्ड लोन पोर्टफोलियो के अलावा अन्य कारोबार कर सकती है. दरअसल कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में नियमों का उल्लंघन किया है. पोर्टफोलियो में सुपरवाइजरी गड़बड़ियां मिली हैं. लोन-टू-वैल्यू रेश्यो में नियमों का उल्लंघन किया गया है. कंपनी के कामकाज का स्पेशल ऑडिट होगा. ऑडिट के बाद लगाए प्रतिबंधों की समीक्षा होगी.
आज IIFL FINANCE Share Price में 3.94 फीसदी की गिरावट आई और ये 598 रुपए पर बंद हुआ. पिछले 5 दिनों में ये शेयर 1.51 फीसदी लुढ़का है.
मालूम हो कि पिछले 1 महीने में आईआईएफएल फाइनेंस का शेयर 0.67 फीसदी बढ़ा और 1 साल में इसमें 31.75 फीसदी का उछाल आया. कंपनी का मार्केट कैप 22,816.50 करोड़ रुपए है.