Rajasthan Weather: अगले 4 से 5 दिन तक कैसा रहेगा राजस्थान का हाल, जानें वेदर रिपोर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में दो दिन से लगातार बारिश और ओले का मौसम देखने के बाद लोगों को सोमवार से थोड़ी राहत मिली है. सोमवार और मंगलवार को अधिकांश भागों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. आगामी दो दिनों तक फिलहाल तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने के आसार नहीं हैं.

वहीं, सीकर जिले के कई इलाकों में दो दिन पहले हुई बरसात व ओलावृष्टि के बाद मौसम ने सोमवार को एक बार फिर करवट ले ली है. बरसात व ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

अंचल में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही रविवार को तापमान में 14 डिग्री की गिरावट हुई तो बीती रात भी तापमान में 3.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. आगामी 5-4 दिन राज्य मे मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है

गौरतलब है रविवार को प्रदेश के जिले में आंधी के साथ बारिश हुईं थी. इनमें चित्तौड़गढ़ के गंगरार में 18 मिमी, उदयपुर के गोगुंदा में 15 मिमी, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 13 मिमी,भीलवाड़ा के मांडल में 13 मिमी, अजमेर के गोयला में 13 मिमी, भरतपुर के वैर में 12 मिमी, सिरोही के पिंडवाड़ा में 11 मिमी, जालोर के सांचौर में 11 मिमी, आबूरोड में 10 मिमी, भरतपुर में 10 मिमी, राजसमंद के देवगढ़ में 10 मिमी और अन्य कई स्थानों पर 9 मिमी से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *