Relationship Tips: रिलेशनशिप में न करें ये गलतियां, साथ रहना हो जाता है मुश्किल
रिलेशनशिप में चीजें अब सिर्फ प्यार तक टिकी नहीं रहती. आजकल के रिलेशन पहले के मुकाबले बेहद अलग है क्योंकि इसमें अब लव के अलावा केयर और सम्मान का ध्यान रखना भी जरूरी है. देखा गया है कि अधिकतर लोग अनहेल्दी रिलेशनशिप के संकेतों को नजरअंदाज करते हैं क्योंकि उन्हें किन्हीं कारणों के चलते वे रिश्ते को टूटने से बचाते रहते हैं.
भारत में अधिकतर शादीशुदा जोड़े परिवार, समाज और बच्चों के डर के चलते रिश्ते को चलाते रहते हैं फिर चाहे इसमें 100 दिक्कतें ही क्यों न हो. पुरुष सत्तात्मक सोच होने के चलते महिलाओं को अन्याय सहते हुए रिश्ते को बरकरार रखने की सलाह दी जाती है.
शादी को बचाना अच्छा है पर अगर चीजें या हालात हद से पार जा चुके हैं तो इसे खत्म कर देना ही बेहतर होता है. वैसे यहां हम कुछ ऐसे संकेतों की बात करने जा रहे हैं जो बताते हैं कि एक रिलेशनशिप में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लोग जाने-अनजाने में इन्हें नजरअंदाज करते हैं जिसका परिणाम कभी-कभी बेहद बुरा साबित होता है. जानें.
पार्टनर का टाइम न देना
रिलेशनशिप में चीजों के बिगड़ जाने पर पार्टनर एक-दूसरे से कटने लग जाते हैं. वे साथ घूमने-फिरने से क्या बात करने से भी कतराते हैं. सिचुएशन ऐसी बन जाती है कि वे एक ही घर में साथ होकर भी दूर होते हैं. अगर आपका पार्टनर इस तरह के व्यवहार को अपनाता है तो ये तय है कि आप एक अनहेल्दी रिलेशनशिप को निभा रहे हैं. बार-बार फोन करके पार्टनर को बुलाना या फिर उसे टाइम देने के लिए मांग करना जैसे हालात अगर रिश्ते में बन रहे हैं तो आपको अपनी वैल्यू के लिए सही कदम उठाना चाहिए.
हर समय गुस्सा करना
रिलेशनशिप में झगड़ों का होना नॉर्मल है पर अगर पार्टनर हर छोटी से छोटी बात पर गुस्सा करते हैं या चिल्लाते हैं तो ये रिश्ते के लिए ठीक नहीं है. गुस्सा एक स्वभाव है और हर समय गुस्से में रहने वालों से दुनिया दूर होने लगती है. गुस्से पर कंट्रोल करने वाला कामयाब कहलाता है. लेकिन अगर किसी कपल के बीच हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करने जैसे हालात बनते हैं तो ये टॉक्सिक रिलेशनशिप को दर्शाता है.
झूठ बोलने की आदत
पार्टनर अगर हर बात पर झूठ बोलता है तो इस बुरी आदत को बर्दाश्त करने की भूल न करें. झूठ जिंदगी को बर्बाद कर सकता है. इस तरह की कोशिशें इस बात का संकेत है कि आपका रिलेशनशिप में चीजें बिगड़ रही है. स्वार्थ के अलावा नाराजगी या दूरी बनाने के लिए भी कभी-कभी कुछ लोग पार्टनर से झूठ बोलने लगते हैं.
सिर्फ अपनी सोचना
पति-पत्नी के रिश्ते के लिए माना जाता है कि ये निस्वार्थ भाव से चलता है. लेकिन अगर पार्टनर हर सिचुएशन में सिर्फ अपनी सोचता है तो ये रिलेशन में एक नेगेटिव माहौल को क्रिएट कर सकता है. झगड़ा या तकरार के कारण भी लोग रिश्ते में ऐसा करने लगते हैं. पार्टनर के अंदर इस बदलाव को महसूस करते हैं तो इसे नजरअंदाज न करें.
जल्दी रिस्पॉन्स न करना
अच्छे या बेस्ट रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे के काफी करीब होते हैं. पर अचानक से पार्टनर की ओर से इग्नोरिंग नेचर अपनाया जाए तो ये रिश्ते में अस्थिरता और अस्पष्टता को दर्शाता है. पार्टनर अगर कॉल या मैसेज का रिप्लाई ठीक से न करें तो ये बताता है कि आपके रिश्ते में कहीं न कहीं गड़बड़ी चल रही है.