Noida में यहां चला प्रशाशन का बुलडोज़र, खाली करवाई गयी 125 करोड़ की ज़मीन
ग्रेटर नोएडा (greater noida) के गांव दयानतपुर के पास 60 मीटर रोड किनारे अवैध अतिक्रमण के चलते यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में परियोजना विभाग, भूलेख विभाग और डिप्टी कलैक्टर, जेवर व जेवर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अवैध कब्जा पर बिल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई के कुल 85 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. जिसकी कीमत करीब 125 करोड़ रुपये आंकी गई है.
यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) के ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस जमीन पर अवैध रूप से कुछ कॉलोनाइजर प्लाट काट कर थे और कॉलोनी बसाने की तैयारी कर रहे थे.
जिसकी शिकायत उन्हें कुछ दिन पहले मिली थी. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के अधिकारी, जेवर एसडीएम, मौके पर पुलिसबल के साथ इस अवैध अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी कि जहां जहां भी अवैध कब्जा किया है. अगले कुछ दिनों में हटा लें अन्यथा प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा.]