iQOO Z9 5G की कीमत का खुलासा! 20 हजार से कम में मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
चीनी ब्रैंड आईकू (iQOO) का नया स्मार्टफोन iQOO Z9 5G भारत में 12 मार्च को लॉन्च होने वाला है। कंपनी धीरे-धीरे इस डिवाइस के फीचर्स और स्पेक्स शेयर कर रही है। लेटेस्ट जानकारी से अपकमिंग स्मार्टफोन की बैटरी और डिस्प्ले का पता चला है। iQOO Z9 5G के प्राइस का अनुमान भी अब लगाया जा सकता है। कुछ साल पहले भारतीय मार्केट में आया वीवो का यह ब्रैंड तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है। iQOO Z9 5G को मिड रेंज में लाया जाएगा और यह शाओमी, रियलमी के कई स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।
iQOO Z9 5G की माइक्रोसाइट से यह कन्फर्म हुआ कि स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यानी यह 18 से 20 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने भी आईकू जी9 5जी के प्राइस पर जानकारी दी है। क्योंकि इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया जाएगा, ऐसे में यह इस प्रोसेसर से लैस सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है।
iQOO Z9 5G को लेकर कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 1800 निट्स की मैक्सिम ब्राइटनैस ऑफर करती है जो अंडर 20 हजार रुपये की प्राइस कैटिगरी में सबसे ज्यादा है। कंपनी बता चुकी है कि फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट, 300Hz का टच सैंपलिंग रेट, 1200Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए मोशन कंट्रोल को सपोर्ट होगा।
इस स्मार्टफोन को डुअल स्टीरियो स्पीकर से पैक किया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा होगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है।
CallMeShazzam के अनुसार, iQOO Z9 5G में AMOLED डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी जाएगी।