ZTE लॉन्च करेगी बहुत ही सस्ता फोन! 6.5 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ, जानें डिटेल
जानी-मानी चीनी कंपनी ZTE एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम है- ZTE Yuanhang 41S, जिसे हाल ही में चाइना टेलीकॉम की टर्मिनल प्रोडक्ट लाइब्रेरी में देखा गया है। मॉडल नंबर ZTE 7546N के साथ स्पॉट हुआ यह स्मार्टफोन बहुत जल्द पड़ोसी देश में आ सकता है। कहा जाता है कि इसमें बेसिक स्पेक्स होंगे और यह बजट कैटिगरी में लॉन्च किया जाएगा। जेटीई ब्रैंड के स्मार्टफोन भारत में नहीं आते यानी यह डिवाइस यहां लॉन्च नहीं होगी। फिर भी इसके स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डाली जानी चाहिए।
ZTE Yuanhang 41S में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार फोन को स्काई ब्लू और क्रिस्टल ब्लैक कलर्स में लाया जाएगा। यह 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। फोन का वजन 196 ग्राम के आसपास बताया जा रहा है। इसके डिस्प्ले में एचडी प्लस रेजॉलूशन दिया जाएगा।
ZTE Yuanhang 41S में Unisoc T760 प्रोसेसर लगाए जाने की खबरें हैं। यह प्रोसेसर बजट डिवाइस में काफी इस्तेमाल हो रहा है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि इसकी चार्जिंग क्षमता के बारे में जानकारी नहीं है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी मिलेगा।