Haryanvi Dance: R.C Upadhyay ने अपने कातिल मूव्स से ढाया कहर, वीडियो ने मचाया तहलका
हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) आए दिन अपने डांस मूव्स के चलते लोगों के दिलों पर राज करती दिखाई देती हैं।
आर.सी जब भी स्टेज पर आती हैं, तब वो अपने कातिल मूव्स और बेहतरीन लटकों-झटकों से लोगों के दिलों पर कहर ढाती नजर आती हैं। लेकिन इसी बीच अब आर.सी का एक डांस वीडियो तेजी से यूट्यूब पर वायरल होता दिखाई दे रहा है,
इस वीडियो में आर सी को अपने बेहतरीन मूव्स से लोगों को घायल करते देखा जा सकता है।
आर.सी की अदाओं पर घायल फैंस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आर.सी उपाध्याय (RCUpadhyay) जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। डांसिंग सेंसेशन के ठुमकों को देख वहां मौजूद फैंस के अंदर भी काफी जोश भर गया है।
वीडियो में डांसर ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है। जिसमें वो कयामत बिखेर रही हैं। आर.सी स्टजे पर इतना जबरदस्त डांस कर रही हैं जिसे देख वहां मौजूद लोग अपना दिल हार रहे हैं।
स्टेज पर लोगों को आर.सी का अंदाज आया पसंद
वहां मौजूद हर किसी की निगाहें आर सी के ऊपर से नहीं हट रही थी। बता दें, ये डांस वीडियो अब यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। वहीं फैंस को आर सी का ये अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है।
इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। अभी तक इस वीडियो पर हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।