नाइजीरिया के दो गांवों पर बंदूकधारियों का हमला, 100 से अधिक लोग लापता
नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिम इलाके में स्थित दो गांवों पर सशस्त्र गिरोहों ने इस सप्ताहांत हमला कर कम से कम 100 लोगों को उनके घरों से अगवा कर लिया. एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. प्रांतीय असेंबली में काजुरू का प्रतिनिधित्व करने वाले उस्मान दलामी स्टिंगो ने कहा कि हथियारों से लैस बदमाशों ने शनिवार और रविवार को कडुना राज्य के काजुरु परिषद क्षेत्र में रहने वाले समुदायों पर हमला किया.
करीब दो हफ्ते पहले कडुना से लगभग 300 स्कूली बच्चों का अपहरण कर लिया गया था. घटना के पीछे नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी व मध्य क्षेत्रों में सामूहिक हत्याओं और अपहरणों को अंजाम देने वाले लुटेरों के समूहों का हाथ बताया जा रहा है.
स्थानीय समुदायों के साथ संघर्ष
अधिकांश लुटेरे पूर्व में भी स्थानीय समुदायों के साथ संघर्ष में शामिल रहे हैं. दूरदराज के गांवों में सुरक्षा बलों की अनुपस्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए स्टिंगो ने कहा कि आस-पास के इलाकों में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गिरफ्तारियां न के बराबर होती हैं.
बंदूकधारियों ने छात्रों का किया अपहरण
वहीं कुछ दिनों पहले नाइजीरिया में एक स्कूल में घुसकर कुछ बंदूकधारियों ने छात्रों को अपहरण कर लिया. इस दौरान बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और 200 से अधिक छात्रों का अपहरण कर लिया. ये घटना नाइजीरिया के कुरिगा के एक स्थानीय स्कूल में हुई. ये घटना कुरिगा के एक स्थानीय स्कूल में सुबह की प्रार्थना के बाद हुई. इसे 2021 के बाद से स्कूली बच्चों को निशाना बनाए जाने की सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है.अगवा किए गए छात्रों के परिजनों का कहना है कि स्कूल में घुसते ही बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद कुछ छात्रों को अगवा कर लिया.