रंग दे बसंती’ और प्रसून जोशी के चक्कर में खेसारी लाल की फिल्म का हो सकता है 10 करोड़ का नुकसान

सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट्स लगाने को कहा था. जिसके खिलाफ प्रोड्यूसर रोशन सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया. ‘रंग दे बसंती’ 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाएगी.

खेसारी लाल की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ पर सेंसर बोर्ड ने लगाए कई कट्स, तबू की फिल्म ‘चांदनी बार’ का सीक्वल बनेगा, मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया से रणवीर सिंह वाला पोस्ट डिलीट कर दिया. एंटरटेनमेंट जगत में आज दिन भर क्या हुआ ये जानने के लिए आप एकदम सही जगह पहुंचे हैं.

1. मार्वल एक्टर एरॉन टेलर-जॉनसन बनेंगे जेम्स बॉन्ड?

द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ एक्टर एरॉन टेलर-जॉनसन को जेम्स बॉन्ड का रोल ऑफर किया गया है. वो इस हफ्ते कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं. पिछले कई दिनों से इस किरदार के लिए एरॉन का नाम चर्चा में था. रिपोर्ट के मुताबिक़, जल्द ही इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जा सकता है.

2. नेटफ्लिक्स ने रिलीज़ किया रेबेल मून पार्ट-2 का ट्रेलर

नेटफ्लिक्स ने जैक स्नाइडर की फिल्म ‘रेबेल मून पार्ट-2’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. जहां ‘रेबेल मून पार्ट 1’ की कहानी ख़त्म होती है, वहीं से पार्ट 2 की कहानी शुरू हुई है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 19 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी.

3. खेसारी लाल की फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची

खेसारी लाल की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाएगी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट्स लगाने को कहा था. जिसके खिलाफ फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया.

4. तबू की ‘चांदनी बार’ के सीक्वल की तैयारी

2001 में आई तबू की फिल्म ‘चांदनी बार’ का सीक्वल बनने जा रहा है. इस फ़िल्म का नाम ‘चांदनी बार 2’ होगा. इसे मोहन आज़ाद डायरेक्ट करेंगे. मोहन आज़ाद ने ‘चांदनी बार’ के डायलॉग्स लिखे थे. ‘चांदनी बार 2’ दिसंबर 2025 में रिलीज़ हो सकती है.

5. हंसल मेहता की ‘गांधी’ की शूटिंग शुरू हुई

हंसल मेहता की आने वाली वेब सीरीज़ ‘गांधी’ का मुंबई में शूट चल रहा है. ये शेड्यूल ख़त्म करने के बाद टीम शूटिंग के लिए लंदन रवाना होगी. इस वेब सीरीज़ को अगले साल तक रिलीज़ करने की तैयारी है. इस सीरीज़ में प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

6. मुकेश खन्ना ने डिलीट किया रणवीर सिंह वाला वीडियो

मुकेश खन्ना ने कल अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था, “पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफवाह से भरा पड़ा था कि रणवीर करेगा शक्तिमान और हर कोई नाराज़ था इसे लेकर. मैं चुप रहा. लेकिन जब चैनल्स ने ये भी ऐलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है तो मुझे मुंह खोलना पड़ा. और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो शक्तिमान नहीं बन सकता. मैंने तो मना कर दिया है अब आगे देखिए होता है क्या!” अब मुकेश खन्ना ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *