Home Loan : इस सरकारी बैंक ने सस्ता कर दिया होम लोन, 31 मार्च तक उठा सकते है ऑफर का फायदा
बैंक ऑफ इंडिया ने नए होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बैंक के द्वारा होम लोन पर ब्याज दर को 8.45 फीसदी से 0.15 फीसदी की कटौती कर 8.3 फीसदी करने का ऐलान किया है। लिमिटेड टेन्योर वाली ये स्कीम इस महीने के आखिर तक यानि कि 31 मार्च तक लागू रहेगी।
बैंक के मुताबिक इस टेन्योर के समय होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। बैंक के द्वारा दावा किया गया है कि 8.3 फीसदी की ब्याज दर उसके कॉम्पीटर के बीच इस सीरीज में सबसे कम दर पर है।
सोलर प्लांट के लिए क्या है लोन
बैंक के मुताबिक एसबीआई और एचडीएफसी बैंक जैसे बैंकों में होम लोन की मिनिमम दर 8.4 फीसदी है। ये पेशकश केवल 31 मार्च तक की है। बैंक ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सोलर प्लांट के लिए 7 फीसदी की ब्याज दर पर स्पेशल लोन सुविधा दे रहा है।
इसमें भी प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी गई है। बैंक ने कहा कि ब्याज दर में कटौती के बाद 30 साल के होम लोन पर मंथली किस्त 755 रुपये प्रति लाख रुपये होगी।
बैंक के मुताबिक ग्राहक ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में होम लोन का लाभ उठा सकते हैं, जो कि उनके खाते में सरप्लस जमा करने की परमीशन देता है। इससे खाते में पैसा जमा होने के टेन्योर के लिए उनके ब्याज का बोझ कम ही होता है।
सोलर रूफटॉप फाइनेंस लोन
बैंक होम लोन के लिए जारी की गई समान ब्याज दर पर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के तहत 10 लाख रुपये तक की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए फाइनेंशियल मदद करता है।
इसके अलावा बैंक एक स्पेशल बीओआई स्टार सोलर रूफटॉप फाइनेंस लोन भी प्रदान करता है। इसके लिए ब्याज दर 7 फीसदी शुरु होती है।
इस स्कीम के तहत घर की छत पर सोलर पैन लगाने के लिए लगने वाली लागत 95 फीसदी तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पैनल के लिए लोन लेने वाले ग्राहक 78 हजार रुपये तक की सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए सीधे क्लैम कर सकते हैं।