Bank News: बैंक ग्राहक हो जाएं अलर्ट, एक गलती से खाली हो सकता है आपका अकाउंट

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक तरीका Call Forwarding का है। इस तरह के स्कैम में फ्रॉडस्टर्स ने आपके फोन नंबर पर आने वाले OTP का एक्सेस हासिल करके आपके साथ ठगी करते हैं। इसके लिए स्कैमर्स कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं।

स्कैमर्स कभी अनजान URL के नाम पर तो कभी दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। Call Forwarding Scam ऐसा ही एक फ्रॉड है, जिसमें एक कोड के जरिए खेल होता है। आइए जानते हैं इस तरह के स्कैम में फ्रॉडस्टर्स लोगों को कैसे फंसाते हैं।

कैसे फंसाते हैं स्कैमर्स? 

सबसे पहले स्कैमर्स आपको कॉल करते हैं। इस कॉल में वे खुद को कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव बताते हैं। लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स डराते हैं कि आपका सिम कार्ड हैक हो गया है या फिर इसमें कुछ दिक्कत आ गई है। इसके बाद क्विक फिक्स के लिए ये आपसे एक फोन नंबर डायल करने के लिए कहते हैं।

स्पैम कॉल नजरअंदाज करना क्यों खतरनाक

दरअसल, अनजान नंबर से कॉल आना आपकी बैंकिंग और पर्सनल जानकारियों को लीक करवा सकता है। एक छोटी-सी लापरवाही की वजह से आप खुद अपनी जानकारियां लीक करने के जिम्मेदार हो सकते हैं।

पहला तरीका

ठगी के लिए ठग एक तय पैटर्न पर यूजर को अपना निशाना बनाते हैं। यूजर को एक तय समय पर कुछ दिनों तक ब्लैंक कॉल कर सिम स्वैपिंग की कोशिश की जाएगी। सब कुछ ठग के हिसाब से चलता है तो आपके मोबाइल नंबर से एक नए नंबर का रजिस्ट्रेशन करवा कर लिया जाता है। जिसके बाद आसानी से आपका डेटा चुराया जा सकता है।

दूसरा तरीका

एक दूसरे तरीके में ठग यूजर को कॉल कर डराते हैं कि आपके नाम से एक पार्सल आया है। इस पार्सल में आपत्तिजनक वस्तु होने का दावा किया जाता है। इसके बाद जांच का हवाला देते हुए आपसे आपके डॉक्यूमेंट्स और सेंसेटिव जानकारियां मांग ली जाती हैं।

कैसे बच सकते हैं आप? 

इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहला तो ये कि आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ आप इस तरह के फ्रॉड्स से बचने के लिए किसी अनजान कोड को अपने फोन से डायल ना करें। अगर कोई शख्स आपको किसी कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बनकर कॉल करता है, तो उसका नंबर कॉलर आईडी ऐप्स पर चेक करें।

इसके लिए आप Truecaller की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप फोन की सेटिंग में जाकर ऐसे Spam Calls को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं।

दरअसल, कॉल सेटिंग में आपको ऑटो फिल्टर Spam Calls का फीचर मिलता है। अगर आपने इसे ऑन रखा है, तो ज्यादातर कॉल्स फिल्टर होकर आप तक आती हैं।

इसके अलावा किसी की कॉल आने पर तुरंत रिएक्ट ना करें। इस पर ध्यान दें कि क्या वास्तव में आपका सिम हैक हुआ है। अगर आपको कुछ संशय होता है, तो इसके लिए आप अपने नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड के स्टोर पर जा सकते हैं। वहां से आपको ये पता चल जाएगा कि क्या सच में आपका सिम हैक हुआ है या फिर कोई आपके साथ फ्रॉड की कोशिश कर रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *