‘जो इससे शादी करेगा, बनेगा दौलतमंद’, वायरल हो गई लड़की, लोग बोले- चेहरा ही ऐसा दिया है भगवान ने!
दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग किस्म की धारणाएं बनी होती हैं. कहीं कुछ अच्छा तो कहीं कुछ खराब माना जाता है. शादी-ब्याह और बहुत सी जगहों पर लोगों की बॉडी लैंग्वेज को लेकर भी अंधविश्वास माने जाते हैं. एक ऐसे ही अजीबोगरीब धारणा पड़ोसी देश चीन में बनी हुई है, जिसके चलते वहां की एक लड़की की तस्वीर वायरल हो गई है.
किसी का सुंदर दिखना उसकी पर्सनालिटी के लिए अच्छा होता है लेकिन अगर इसे अंधविश्वास से जोड़ दिया जाए, तो मामला अलग हो जाता है. एक ऐसा ही अजीबोगरीब अंधविश्वास एक लड़की को लेकर फैला हुआ है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाला होगा, जिसके बाद वो इसलिए वायरल हो गई क्योंकि उसका चेहरा चाइनीज़ मान्यताओं के मुताबिक काफी गुडलक लाने वाला था.
‘जो इससे शादी करेगा, दौलतमंद हो जाएगा’
लड़की की फोटो चीन में अलग- अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही है. लोगों ने भर-भरकर उसके फोटो और वीडियो पर कमेंट किया है. लड़की की उम्र 29 साल है और वो हेनान प्रांत की रहने वाली है. उसके जनवरी के वीडियो को अब तक 5 लाख 70 हज़ार बार पसंद किया जा चुका है, जबकि 76 हज़ार लोगों ने कमेंट किया है. लोगों का कहना है कि इस तरह के चेहरे वाली लड़कियां अपने होने वाले पति की ज़िंदगी में सौभाग्य लेकर आती हैं. उनके पति को दोस्त बनाने में मदद मिलती है और वे दौलतमंद भी बनते हैं.
आखिर क्या है लड़की के चेहरे में खास!
चीन में वांग फु शियांग यानि सौभाग्यशाली चेहरे की कुछ खासियत बताई जाती है. इसके मुताबिक चौड़े माथे और गोल चेहरे के साथ गोल ठोढ़ी वाली लड़कियां दयालु होती हैं और अपने पति की दोस्त बनाने में मदद करती हैं. इतना ही नहीं इनकी नाक आगे से गोल और लंबी -सीधी होनी चाहिए. नीचे का होंठ थोड़ा मोटा होना चाहिए, आंखें चमकदार और बाल नर्म हों तो ऐसी लड़कियां सौभाग्य लेकर आती हैं. लोगों ने इसी अंधविश्वास की वजह से लड़की को आइडियल वाइफ के तौर पर वायरल कर दिया है.