कोर्ट में पेश कुछ तथ्य दिल दहलाने वाले… अरविंद केजरीवाल पर बोलीं स्मृति ईरानी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से तगड़ा झटका लगा.कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई गई. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शराब घोटाले का मास्टरमाइंड फाइनली कानून के हिरासत में हैं.

उन्होंने आगे कहा, सुचित का हवाला देने वाला एक व्यक्ति किस तरह से प्रशासनिक तंत्र के हिसाब से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा इनके कामों से दिखा है. कोर्ट में आज कुछ तथ्य दिल दहलाने वाले हैं. विजय नायर के सौजन्य से कुछ शराब कंपनियों ने शराब की पॉलिसी बनाई तो केजरीवाल जी के किसी भी वकील ने खंडन नहीं किया. आज कोर्ट में कुछ विशेष बैंक ट्रांजेक्शन का उल्लेख हुआ जिनको फायदा दिया गया.

स्मृति ईरानी बोलीं- पीएमएलए केस पर भी कुछ सफाई नहीं दी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विजय नायर को समीर महेंद्र 2-4 करोड़ देते हैं इस फैक्ट का अरविंद केजरीवाल ने खंडन नहीं किया. पीएमएलए के जितने केस दाखिल हुए उसके खिलाफ भी अरविंद केजरीवाल के वकील ने कुछ सफाई नहीं दिए. 2020 में जब दिल्ली में शराब पॉलिसी बनाई गई तब एक्सपर्ट कमेटी को मनीष सिसोदिया ने हेड किया. कमेटी की रिपोर्ट 31 दिसंबर 2020 में आती है. 5 मार्च 2021 को इसको एग्जामिन किया गया, लेकिन इस पर आई रिपोर्ट को कभी प्रस्तुत नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि के कविता के सीए बुची बाबू के व्हाट्सएप को दिखाया गया जिसका केजरीवाल के वकीलों ने खंडन नहीं किया. कोर्ट में जांच एजेंसी ने कहा कि केजरीवाल ने साउथ ग्रुप से घुस मांगा था. अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर साजिश रची गई. शरद रेड्डी का स्टेटमेंट है कि विजय नायर ने उनकी केजरीवाल से मुलाकात कराई. केजरीवाल जी की वकीलों की टीम ने इसका भी खंडन नहीं किया.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बोले- कानून अपना काम कर रहा

दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. कल वे (अरविंद केजरीवाल) कोर्ट में सौदेबाजी कर रहे थे कि मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं इसलिए मुझे 2 महीने की मोहलत दी जाए लेकिन देश में कानून का शासन है. हर अपराधी के साथ कानून एक जैसा व्यवहार करता है, यह आज साबित हुआ. जल्द ही अरविंद केजरीवाल के इस शराब घोटाले का सच सबके सामने आएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *