‘गुत्थी’ बनकर हुई सुनील ग्रोवर की वापसी? ‘कपिल’ के शो की शूटिंग पूरी
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के कॉमेडी प्रोजेक्ट ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. लिमिटेड एपिसोड की ये सीरीज नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होगी. हर हफ्ते दर्शकों को कपिल और उनकी टीम का नया एपिसोड देखने मिलेगा. कपिल और सुनील के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी इस शो में नजर आने वाले हैं. हाल ही में कपिल और उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर आने वाले कुछ एपिसोड की झलक शेयर की है. इन फोटोज में सुनील ग्रोवर फिर एक बार गुत्थी के रूप में नजर आ रहे हैं.
सुनील को गुत्थी के रूप में देखकर उनके फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं. लेकिन आपको बता दें, सुनील ‘गुत्थी’ के साथ कभी वापसी नहीं कर सकते. दरअसल ‘गुत्थी’ भले ही सुनील ग्रोवर ने निभाया हुआ किरदार हो, लेकिन उसपर कलर्स टीवी का कॉपीराइट है. क्योंकि कलर्स टीवी के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से इस किरदार की शुरुआत हुई थी. कलर्स टीवी की इजाजत के बिना न तो सुनील इस किरदार का इस्तेमाल कर सकते हैं और न ही कपिल, लेकिन क्रिएटिव लिबर्टी के तहत वो अपने महिला किरदार को किसी और नाम से दर्शकों के सामने पेश जरूर कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स के इस शो में सुनील ग्रोवर के लिए किरदार का क्या नाम होगा वो अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आमिर खान होंगे शो में शामिल
कपिल के इस नए कॉमेडी शो में सुपरस्टार आमिर खान भी शामिल होने वाले हैं. आमिर खान के अलावा अक्षय कुमार भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. आपको बता दें, कपिल के शो में सबसे ज्यादा अक्षय कुमार ने शिरकत की है. आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ-साथ फैंस को उम्मीद है कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी इस शो का हिस्सा बने. अब तक कपिल शर्मा का ये कॉमेडी शो दो बार अपना पता बदल चुका है. सबसे पहले उन्होंने अपनी शुरुआत कलर्स टीवी के साथ की थी और फिर चैनल के साथ हुई बहस के चलते व कलर्स टीवी से सोनी टीवी पर शिफ्ट हुए थे. अब सोनी टीवी से कपिल और परिवार ने ओटीटी का रुख किया है.