Shaitaan Box Office Day 15: ‘शैतान’ के वश में हुआ बॉक्स ऑफिस, फिल्म ने 15 दिनों में मेकर्स को कर दिया मालामाल
बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘शैतान’ का डंका बज रहा है. इसके आगे सभी फिल्में फेल हो गई हैं. यहां तक कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ और अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का भी जोर नहीं चला है. इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ते हुए ‘शैतान’ की धुआंधार कमाई जारी है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार में थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन हर दिन ये मूवी करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. जानिए 15वें दिन ‘शैतान’ ने देशभर में कितना कलेक्शन किया है.
आर माधवन और अजय देवगन की ‘शैतान’ की रिलीज को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म ने देशभर में 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. ‘शैतान’ ने देशभर में पहले हफ्ते 79.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 34.55 करोड़ की कमाई की.
देशभर में इतने करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है ‘शैतान’
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ ने दूसरे शुक्रवार को देशभर में 2.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पिछले 15 दिनों में फिल्म ने भारत में टोटल 116.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
दुनियाभर में छाया ‘शैतान’ का काला जादू
देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ‘शैतान’ का काला जादू छाया हुआ है. दुनियाभर में ये फिल्म कमाई के मामले में तहलका मचा रही है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही ‘शैतान’ ने 150 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. जियो स्टूडियो के मुताबिक, अब तक फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 168.42 करोड़ रुपये हो चुकी है.