एक फिल्म और तीन-तीन OTT प्लेटफॉर्म, साउथ की इस फिल्म ने तो अलग ही भौकाल मचा रखा है
कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जो बजट के लिहाज से छोटी होती हैं, लेकिन रिलीज के बाद लोगों के बीच उस फिल्म का ऐसा असर दिखता है कि बस हर तरफ उसी फिल्म की चर्चा होती है. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘हनुमान’ भी इसी टाइप की फिल्म है. 12 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला की मानों बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश हो रही हो. अब काफी लंबे वक्त से ये फिल्म ओटीटी रिलीज को लेकर लाइमलाइट बटोर रही.
पहले ये फिल्म जी5 पर तेलुगु भाषा में रिलीज हुई. उसके बाद हिंदी में जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया गया. लेकिन ये फिल्म यहीं पर नहीं रुकने वाली है. दरअसल, दो प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद अब ये एक और ऐप पर स्ट्रीम होने जा रही है. इस बारे में 25 मार्च को ही घोषणा की गई है.
अब इस OTT ऐप पर आ रही है ‘हनुमान’
दरअसल, तेलुगु और हिंदी के बाद ये फिल्म अब तमिल भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके लिए मेकर्स ने डिज्नी प्लस हॉस्टार को चुना है. इस ओटीटी ऐप की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि तमिल भाषा में ये पिक्चर 5 अप्रैल से स्ट्रीम होगी.
बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमान’ ने कितने कमाए थे?
रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन जब बारी कमाई की आई तो लागत से लगभग 8 गुना ज्यादा वसूल कर लिया. रिपोर्ट्स ऐसा बताती हैं कि इस फिल्म ने दुनियाभर में 330 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार किया.
बहरहाल, इस फिल्म को ऑडियंस ने इतना ज्यादा पसंद किया कि थिएटर में रिलीज होने के महज 10 दिनों के बाद ही मेकर्स ने इसके अगले पार्ट की भी घोषणा कर दी थी. आने वाले समय में ‘जय हनुमान’ के नाम से इस पिक्चर का दूसरा पार्ट देखने को मिलेगा.