7 साल में बनी एक ऐसी हॉरर फिल्म, जिसे देखते वक्त निकल जाएगी चीख, हर पल रोमांचक, इसे अकेले न देखें
ओटीटी ने लोगों को मनोरंजन का वो साधन दिया, जिसके लिए अब उन्हें कहीं भी इधर-उधर नहीं जाना पड़ता है. हॉरर फिल्में हो या कॉमेडी, पॉलिटिकल ड्रामा हो या फैमिली ड्रामा सब एक साथ, एक मंच पर लोग आसानी से देख लेते हैं. कोरोना के बाद से लोगों का रुझान दूसरी भाषाओं की अच्छी फिल्मों की तरफ भी बढ़ा. साल 2018 में एक ऐसी फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई, जिसको बनाने में मेकर्स के 7 साल का समय लग गया. फिल्म 5 करोड़ के लो बजट में बनाई गई, लेकिन फिल्म रिलीज हुई तो न सिर्फ बॉक्स ऑफिस को हिलाया, बल्कि लोगों रोमांच से ऐसे भरा की नंबर 1 हॉरर फिल्म बन गई.कुछ लोग अच्छे कॉमेडी सीन के लिए फिल्में देखते हैं. कुछ को रोमांटिक फिल्में पसंद हैं, कुछ को एक्शन फिल्में पसंद हैं तो कुछ को साइंस फ्रिक्शन देखना पसंद करते हैं. कुछ लोगों को डरावनी फिल्में पसंद होती हैं. आइए आज आपको उस हॉरर फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसको देखने के बाद लोगों की चीख तक निकल गई थी.
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो ओटीटी पर मौजूद है. फिल्म में हर पल रोमांच है. कई सीन तो इतने डरावने हैं कि देखने वाले की चीख तक निकलत जाती हैं. देखने वाले कहते हैं इसे अकेले में बिलकुल न देखें. सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर ये तीनों एक साथ एक फिल्म में है. आप भी ऐसी ही फिल्म की तलाश में हैं, तो आपको बताते हैं वो कौन सी फिल्म है.
2018 में में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जो इतनी ज्यादा डरावनी थी कि इसे देखने में दर्शकों के पसीने छूट गए थे. ये फिल्म अब भारत की हॉरर नंबर 1 फिल्म बन चुकी है. ये फिल्म है ‘तुम्बाड’.
‘तुम्बाड’ उन लोगों के लिए जरूर देखनी चाहिए, जो जो थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं. अनिल बर्वे और आनंद गांधी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोहम शाह ने ‘विनायक राव’ की मुख्य भूमिका निभाई है.