UP News: गेंहू काटने के बाद किसानों की टेंशन हुई खत्म,अब दरवाजे पर ही बिकेगा100 कुंतल गेहूं, दो दिन में मिलेंगे पैसे

 गेंहू की कटाई लगभग शुरू हो चुकी है और किसान अपने खेतों में गेंहू काटने पहुंच रहे हैं।  गेंहू काटने के बाद किसानों की सबसे बड़ी टेंनशन होती है उसे बेचने की पर यूपी के किसानों को अब इसके बारे में विचार करने की जरूरत नहीं है।

गेहूं की खरीदारी बढ़ाने के लिए इस वर्ष क्रय केंद्रों के साथ ही मोबाइल क्रय केंद्र की व्यवस्था भी की गई है। एक ट्रक यानी 100 कुंतल तक गेहूं किसानों के दरवाजे से ही खरीद लिया जाएगा। इसके साथ बटाईदारों से भी गेहूं की खरीदारी की जाएगी।

गेहूं की खरीदारी के लिए जिले में कुल 293 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। गेहूं बेचने के लिए अब तक 16 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है। इस वर्ष गेहूं की खरीदारी की कवायद एक मार्च से शुरू कर दी गई थी।

गांव गांव जाकर हो रहा पंजीकरण

एक अप्रैल के बाद क्रय केंद्रों पर सक्रियता बढ़ा दी गई है। विपणन विभाग के अधिकारी क्रय केंद्रों के साथ ही गांवों में जाकर किसानों का पंजीयन करा रहे हैं। इस बार तीन लाख पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है.

जो पिछली बार तीन लाख दो हजार मीट्रिक टन था। लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी क्रय केंद्र प्रभारियों ने निर्देश दिए गए हैं। किसानों से गेहूं की खरीदारी के लिए समर्थन मूल्य भी 150 रुपये बढ़ाया गया है।

2 दिन के अंदर मिलेगा पैसा 

किसानों से खरीद के 48 घंटे के अंदर उनके आधार से जुड़े खाते में भुगतान कर दिया जाएगा। बटाईदार अपना पंजीयन कराकर नजदीक के केंद्र पर गेहूं बेच सकते हैं। इस वर्ष 100 कुंतल तक गेहूं विक्रय के लिए सत्यापन से छूट दी गई है।

तौलाई के पैसे भी मिलेंगे 

इस बार खास बात यह कि क्रय केंद्रों पर प्रति कुंतल 20 रुपये तौलाई के पैसे भी अब किसानों को वापस कर दिए जाएंगे। गेहूं के प्रति कुंतल 2275 रुपये के साथ ही तौलाई की रकम भी किसान के खाते में भेजी जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *