|

Boyfriend Loyalty Test : इन 4 आदतों से लगाएं पता, बॉयफ्रेंड आपसे शादी करना चाहता है या नहीं

 एक उम्र के बाद प्यार, इश्क और मोहब्बत में पड़ता कॉमन है. हर इंसान को इमोशनल कनेक्ट के लिए एक खास इंसान की जरूरत होती. जब आपको लगता है सामने वाला शख्स आपके लिए ही बना है, तो हर हाल में रिश्ता जोड़ने की कोशिश करते हैं.

युवा लड़कियों को भी एक ऐसे पार्टनर की तलाश होती है, जो उसकी केयर करे और हमेशा साथ निभाए, लेकिन हर लड़के की इंटेंशन लाइफ लॉन्ग रिलेशनशिप नहीं होती, कई लड़के महज टाइम पास का इरादा रखते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे पता चलेगा कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे शादी करेगा या नहीं.

1. झूठ बोलने की आदत

अगर आपका बॉयफ्रेंड हर छोटी-छोटी बातें छिपाता है, या फिर आपसे झूठ बोलकर किसी और से मिलने जाता है, तो इसका मतलब उसके दिल में फरेब है और वो आपके साथ जिंदगी बिताने को लेकर सीरियस बिलकुल भी नहीं है, ऐसे लड़कों से दूरी बनाने में ही भलाई है.

2. पीछा छुड़ाने वाला

आप जिस लड़के से इमोशनली अटैच हैं, उनसे अक्सर मिलने की कोशिश करती हैं, या क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं, लेकिन अगर आपका बॉयफ्रेंड साथ मूवी देखने, साथ ट्रिप पर जाने, या लंच-डिनर साथ करने से कतरा रहा है, तो समझ जाएं कि वो आपसे पीछा छुड़ाना चाहता है.

3. अपने रिश्ते को रखता है सीक्रेट

जो लड़का आपके साथ अपना फ्यूचर देखता है, वो अपने दोस्तों और परिवार वालों को इस रिश्ते के बारे में जरूर बताएगा, लेकिन अगर वो अपने रिश्ते को सीक्रेट रखता है और सोशल मीडिया पर भी एकसाथ फोटो शेयर करने से बचता है, तो समझ जाएं कि वो आगे चलकर आपको धोखा दे सकता है.

4. सिर्फ फिजिकल इंटिमेसी चाहता है

जब आप किसी इंसान के साथ रिलेशनशिप में होती हैं तो इमोशनल और फिजिकल कनेक्ट दोनों की गुंजाइश होती है, लेकिन अगर आपका बॉयफ्रेंड सिर्फ फिजिकल इंटिमेसी चाहता है, तो इसका मतलब है कि वो आपको यूज कर रहा है, ऐसा इंसान बेहद खतरनाक हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *