Income Tax Refund:टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या है इनकम विभाग का प्लान
टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ी अच्छी खबर आई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स रिफंड को लेकर बड़ा प्लान बनाया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अंतरिम एक्शन प्लान है कि वो टैक्स रिफंड के बाकी लटके मामलों को 30 अप्रैल तक खत्म कर दे.
क्या है इनकम टैक्स विभाग का प्लान?
अभी भी बहुत से ऐसे टैक्सपेयर्स हैं, जिनके पिछले असेसमेंट ईयर का टैक्स रिफंड फंसा हुआ है. टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद अभी तक रिफंड प्रोसेस ही नहीं हुआ है.
लेकिन विभाग का प्लान है कि रिफंड के बाकी लटके मामलों का 30 अप्रैल तक निपटारा कर दिया जाए. इस दौरान डिपार्टमेंट को रिफंड की स्क्रूटनी पूरी करनी होगी और अप्रैल में रिफंड का पेमेंट करना होगा.
विभाग ने लक्ष्य रखा है कि उसे 5 मई तक ई-निवारण के मामलों को निपटाना है.
प्रोसेसिंग में लाएगा तेजी
इसके अलावा, विभाग का प्लान है कि एजेंसियों जैसे CBI, ED, SEBI, SFIO को 30 अप्रैल तक सूचना साझा की जाए. 31 मार्च तक आई अर्जियों पर 30 अप्रैल तक सूचना दी जाए.
इसके बाद 1 अप्रैल के बाद आई अर्जियों पर 15 दिन के भीतर सूचना साझा करना है. जिस केस में ITAT से पेनाल्टी कन्फर्म है, उसमें 30 जून तक प्रोसेसिंग होगी.
साथ ही टारगेट है कि इंटरनेशनल टैक्सेसेशन और ट्रांसफर प्राइसिंग के मामलों में तेजी लाना है. हर AO (असेसमेंट ऑफिसर) टॉप 30 TDS न भरने वाले की पहचान 30 जून तक करेंगे.