Nuclear Watchdog Report: ईरान अत्यधिक संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन बढ़ा रहा

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने सदस्य देशों को भेजी गई एक रिपोर्ट में कहा है कि ईरान ने हाल के हफ्तों में करीब-करीब आयुध श्रेणी के यूरेनियम की उत्पादन दर में वृद्धि कर दी है।

आईएईए के प्रवक्ता की ओर से रविवार को दिये गये बयान के मुताबिक, महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने रिपोर्ट में कहा कि ईरान ने हाल के हफ्तों में अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम के उत्पादन में वृद्धि की है, जो 2023 के मध्य से उत्पादन में कटौती के विपरीत है।

ईरान ने पहले वह दर धीमी कर दी थी जिस पर वह 60 प्रतिशत शुद्धता तक यूरेनियम संवर्धन कर रहा था। 60 प्रतिशत शुद्धता के साथ संवर्धित यूरेनियम और 90 प्रतिशत शुद्धता के साथ संवर्धित आयुध श्रेणी के यूरेनियम के बीच बस एक छोटे और तकनीकी कदम की दूरी है।

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने कहा कि उसके निरीक्षकों ने नवंबर के अंत से नटानज और फोर्डो स्थित संयंत्रों में उत्पादन की बढ़ी हुई दर को लगभग नौ किलोग्राम प्रति माह तक सत्यापित किया है, जो जून के बाद की तीन किलोग्राम प्रति माह की दर से अधिक है और यह उत्पादन के पहले के स्तर पर वापसी को दर्शाता है।

संवर्धित यूरेनियम का आशय यूरेनियम-235 का प्रतिशत बढाने से है जो यूरेनियम का एक समस्थानिक है और जिसका इस्तेमाल नाभिकीय विखंडन में किया जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *