15 हजार से भी कम कीमत में मिल रही है ये सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Yamaha Ray ZR
टू व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर की बिक्री लगातार बढ़ रही है। अब आपको मार्केट में स्कूटर की लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी। यामाहा मोटर्स की बात करें तो कंपनी ने इस सेगमेंट में यामाहा रे जेडआर (Yamaha Ray ZR) स्कूटर को पेश किया है।
यह स्कूटर काफी आकर्षक लुक के साथ आती है और कंपनी इसमें काफी दमदार इंजन उपलब्ध कराती है। इस स्कूटर के निर्माण में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जिससे इसे ड्राइव करने का अनुभव काफी बेहतर हो जाता है।
Ray ZR की इंजन डिटेल्स
कंपनी ने यामाहा रे जेडआर (Yamaha Ray ZR) स्कूटर में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 125सीसी का इंजन लगाया है। यह सिंगल सिलेंडर इंजन है और 8.2Ps पावर और 10.3Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगा हुआ है। इसका फ्यूल टैंक 5.2 लीटर का है और इसमें 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज ऑफर किया गया है।
Ray ZR की मार्केट में कीमत
इस स्कूटर को बाजार में 85,030 रुपये से 96,430 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। हालांकि इसे इससे काफी कम कीमत पर भी लिया जा सकता है। ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट इस स्कूटर पर काफी शानदार ऑफर दे रही है। जिसका लाभ उठाकर आप इसे बहुत ही मामूली कीमत पर अपना बना सकते हैं।
Ray ZR पर उपलब्ध बेस्ट डील
यामाहा रे जेडआर (Yamaha Ray ZR) स्कूटर के पुराने मॉडल की बिक्री Olx वेबसाइट पर हो रही है। यहाँ से 2013 मॉडल इस स्कूटर को आप खरीद सकते हैं। अबतक महज 3,450 किलोमीटर चलाई गई इस स्कूटर का कंडीशन काफी अच्छा है। इसके लिए यहाँ पर 11,500 रुपये की कीमत तय की गई है।
Electric Scooter
Olx वेबसाइट पर ही यामाहा रे जेडआर (Yamaha Ray ZR) स्कूटर के 2017 मॉडल को बेचा जा रहा है। 34,000 किलोमीटर तक चली इस स्कूटर के लिए यहाँ पर 22,000 रुपये की मांग की गई है।