Maruti ने अपनी इन 2 कारों की कीमत में की बढ़ोतरी, जानिए नई कीमत
अगर बात मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) की करें, तो यह कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक है। जिसकी कीमत में 25 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। तो वहीं मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा (Maruti Grand Vitara Sigma) की बात करें तो यह कंपनी की एक फ्लैगशिप एसयूवी है। इसकी कीमत में 19 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। कंपनी ने इसका कारण लागत में हो रही बढ़ोतरी को बताया है।
Maruti Grand Vitara Sigma की नई कीमत
मारुति ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) के एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट की कीमत में 19 हजार रुपये का इजाफा किया है। पहले इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.76 लाख रुपये थी। लेकिन कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद अब इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 10.95 लाख रुपये पर पहुँच गई है।
कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी के अन्य मॉडल्स की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इस एसयूवी के टॉप-स्पेक एल्फा प्लस इंटेलीजेंट हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत सबसे अधिक है। यह आपको मार्केट में 19.97 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिलती है।
Maruti Swift की नई कीमत
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने इसकी कीमत में 25 हजार रुपये का इजाफा कर दिया है। आपको बता दें कि पहले स्विफ्ट हैचबैक 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में आती थी। बढ़ी हुई कीमत 10 अप्रैल से लागू हो गई हैं। हालांकि अभी तक कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से इसकी नई कीमत के बारे में नही बताया है।