PM Kisan : सरकार इस दिन जारी करेगी किसानों की 17वीं किस्त, सीधा खाते में आएगा पैसा
सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है।पीएम किसान योजना भी इनमें से एक है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। किसानों को 16वीं किस्त का पैसा मिल चुका है। अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है।
इस किस्त का फायदा कई करोड़ लोगों को होना संभव माना जा रहा है। सरकार ने किस्त भेजने की तारीख पर तो आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया की खबरों में मई के आखिरी सप्ताह तक दावा किया जा रहा है।
सरकार सालाना भेजती है इतनी किस्तें
केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तें अकाउंट में ट्रांसफर करती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह है। सरकार का मकसक किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। प्रत्येक किस्त का अंतराल चार महीने होता है।
हर चार महीने बाद 2000 रुपये की किस्त के हिसाब से सालाना 6,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। इस योजना से देशभर के करीब 12 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं जिसका बड़े स्तर पर लोगों को फायदा मिल रहा है। अगर आप 17वीं किस्त का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी काम करवाने होंगे।
सबसे पहले तो आप जनसुविधा केंद्र पहुंचकर ई-केवाईसी का काम करवा लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। ई-केवाईसी करवाने के बाद ही आपको अगली किस्त का फायदा मिल सकेगा।
किस्त का पैसा आया या नहीं यूं करें चेक
पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में नाम चेक के लिए किसान सबसे पहले आधिकारिक साइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर क्लिक करना होगा।
इसके अलावा किसान भाई होमपेज पर ‘लाभार्थी लिस्ट’ के टैब पर क्लिक करने की जरूरत होगी।
फिर आप डिटेल्स सेलेक्ट करें जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करने की जरूरत होगी।
इसके बाद आफ रिपोर्ट टैब पर क्लिक कर दें।
फिर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर लाभार्थी लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।