₹2000 की छूट पर टैबलेट और केवल 200 रुपये में इयरबड्स, Realme का बड़ा धमाका
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने भारतीय मार्केट में आज अपनी नई Realme P-सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Realme P1 5G और Realme P1 Po 5G के अलावा Realme Pad 2 और Realme Buds T110 भी लॉन्च किए गए हैं।
इन दोनों ही डिवाइसेज को ग्राहक खास ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे और इनकी सेल इसी सप्ताह शुरू हो रही है।
कंपनी लंबे वक्त से इन डिवाइसेज को टीज कर रही थी और इन्हें कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से ऑर्डर किया जा सकेगा। दोनों की ही पहली सेल 19 अप्रैल, 2024 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Realme Pad 2 का बड़ा हाइलाइट इसमें मिलने वाला 2K डिस्प्ले और बड़ी बैटरी है। इसके अलावा नए बड्स को भी कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है।
Realme Pad 2 के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी के नए टैबलेट में 11.5 इंच का 2K सुपर डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस टैबलेट में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है और 8GB तक रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें दो माइक्रोफोन्स के साथ Dynamic Atmos Quad स्पीकर्स सेटअप मिलता है और RealmeUI 4.0 for Pad सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। Pad 2 में 8360mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। बैक पैनल पर 8MP AI कैमरा और सामने 5MP कैमरा इस टैबलेट में मिलता है। यह दो कलर ऑप्शंस- इंस्पिरेशन ग्रीन और इमैजिनेशन ग्रे में खरीदा जा सकेगा।
Realme Buds T110 के स्पेसिफिकेशंस
नए इयरबड्स में Blurtooth 5.4 कनेक्टिविटी मिलती है और ऑन-डिवाइस टच कंट्रोल दिया गया है। इन इयरबड्स में 10mm डायनमिक ड्राइवर्स मिलते हैं और AI-आधारित इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) मिलता है। कंपनी की मानें तो फुल चार्ज होने पर चार्जिंग केस के साथ यूजर्स को कुल 38 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। ये इयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं और गेमिंग के लिए इनमें केवल 88ms लेटेंसी रेट मिलता है। बड्स कई कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और वाइट में खरीदे जा सकेंगे।
नए टैबलेट और इयरबड्स की कीमत
Realme Pad 2 और Realme Buds T110 दोनों को कंपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से 19 अप्रैल को खरीदा जा सकेगा। इन डिवाइसेज की शुरुआती कीमत क्रम से 17,999 रुपये और 1,299 रुपये रखी गई है। Pad 2 के 6GB+128GB WiFi वेरियंट को 2000 रुपये की छूट के बाद 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Buds T110 के सीमित यूनिट्स को केवल 200 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने का विकल्प मिलेगा।